India Playing 11 vs South Africa Match: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू खेला जाएगा. मैच में टॉस 6.30 बजे होगा.
भारतीय टीम ने पहला मैच 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. टीम इंडिया यदि आज दूसरा मैच भी जीतती है, तो सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी. दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
टीम इंडिया में नहीं होगा कोई बदलाव
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे. बतौर स्पिनर टीम में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल मौजूद रहेंगे. युजवेंद्र चहल को फिर मौका नहीं मिलेगा. जबकि अनुभवी विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक के साथ युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत भी प्लेइंग-11 में मौजूद रहेंगे.
अफ्रीकी टीम में हो सकता है परिवर्तन
पहला मैच हारने वाली साउथ अफ्रीकी टीम की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव हो सकते हैं. कप्तान टेम्बा बावुमा अपनी प्लेइंग-11 में वायने पर्नेल और ड्वेन प्रिटोरियस में से किसी एक को ही मौका देने के मूड में दिख रहे हैं. तेज गेंदबाजी में में एनरिक नॉर्खिया और लुंगी एनगिडी में से किसी एक को ही मौका मिल सकता है. बतौर स्पिनर केशव महाराज और तबरेज शम्सी टीम में मौजूद रहेंगे.
#TeamIndia is all geared up for the 2nd T20I against South Africa.
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
Will they seal the series today? LIVE action commences at 7 PM IST.#INDvSA pic.twitter.com/OQOPKC8JwW
दूसरे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका टीम: क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिली रोशौ, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वायने पर्नेल/ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया/लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी.
सीरीज के लिए दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन और ए. फेलुक्वायो.