टीम इंडिया ने 2015 वर्ल्ड कप में आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर लगातार पांचवी जीत दर्ज की. इसके साथ ही वर्ल्ड कप में लगातार जीत का सौरव गांगुली का भारतीय रिकॉर्ड टूट गया. देखें इस मैच के बाद क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में क्या-क्या बदलाव आया है.
1. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह वर्ल्ड कप में मिली लगातार 9वीं जीत (2011 और 2015) है. इससे पहले टीम इंडिया के लिए यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नेतृत्व में 8 जीत (2003) की थी. हालांकि सबसे ज्यादा लगातार जीत का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है जिनकी कप्तानी में लगातार 25 वर्ल्ड कप मैच (1999 से 2011) जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया.
2. आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ ही वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं महेंद्र सिंह धोनी. धोनी ने भारत के लिए 12 मैच जीते हैं, उन्होंने कपिल के 11 मैच के रिकॉर्ड को तोड़ा है. 12 जीत के साथ ही वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तानों की सूची में धोनी अब अकेले पांचवे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस सूची में उनसे ऊपर रिकी पोंटिंग (26), स्टीफन फ्लेमिंग (16), क्लाइव लॉयड (15) और इमरान खान (14) बने हुए हैं. अब तक वो 11 जीत के साथ कपिल देव, ग्रीम स्मिथ, ऐलेन बॉर्डर और हैंसी क्रोन्ये के साथ इस लिस्ट में बने हुए थे.
3. टीम इंडिया ने पांच लगातार वनडे में विपक्षी टीम को ऑल आउट करने का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले छह ऐसे मौके आए जब टीम इंडिया ने लगातार चार मैचों में विपक्षी टीम को ऑल आउट किया था, यह पहली बार है जब टीम ने लगातार पांच मैचों में यह कारनामा किया है. लगातार चार मैचों में विपक्षी टीम को आउट करने का कारनामा टीम इंडिया 1983 वर्ल्ड कप में भी कर चुकी है. अगर बात वर्ल्ड कप की करें तो यह लगातार 6 मैचों में विपक्षी टीम को आउट करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम है. अफ्रीकी टीम ने 2011 वर्ल्ड कप में यह कारनामा किया था.
4. एक बार फिर शिखर धवन के बल्ले से शतक निकला. यह उनकी आठवीं वनडे सेंचुरी है. वर्ल्ड कप में दूसरी, दोनों ही इसी वर्ल्ड कप में लगाए गए हैं. शिखर धवन की सेंचुरी और भारत की जीत का सिलसिला बरकरार रहा. शिखर की आठवीं सेंचुरी और इन आठों में टीम इंडिया को जीत मिली.
5. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 174 रनों की साझेदारी की और 2006 में सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा के बीच केन्या के खिलाफ बनाई गई 163 रनों की पहले विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड धवस्त किया.
6. वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया एसोसिएट सदस्य देशों से नहीं हारी है और यह रिकॉर्ड इस मैच के बाद भी बरकरार है. आयरलैंड से यह तीसरा मुकाबला था और तीनों मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली है.
7. आयरलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए. टूर्नामेंट में उनके विकेटों की संख्या अब 12 हो गई है और वो सबसे अधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
8. मोहम्मद शमी ने 2013 से 15वीं बार वनडे में तीन या अधिक विकेट लिए, अन्य किसी भी बॉलर से अधिक.
9. मैच में अश्विन ने दो विकेट लिए और इस वर्ल्ड कप में आर. अश्विन की विकेटों की संख्या अब 11 हो गई है और वो सबसे अधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं. इस लिस्ट में 13 विकेट लेकर टॉप पर अब भी टिम साउदी बने हुए हैं.
10. इस शतक के साथ ही शिखर धवन के इस वर्ल्ड कप में 333 रन हो गए हैं और वो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कुमार संगकारा के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
11. 44 रनों की पारी की बदौलत विराट कोहली के इस वर्ल्ड कप में 263 रन हो गए हैं और वो सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
12. रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में दूसरा अर्धशतक जमाया. वनडे मैचों में उनके अर्धशतकों की कुल संख्या अब 25 हो गई है.
13. रोहित शर्मा 4000 रन बनाने वाले भारतीय वनडे क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए हैं. उन्हें मिलाकर इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (18426), सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378), महेंद्र सिंह धोनी (8343), युवराज सिंह (8329), वीरेंद्र सहवाग (8273), विराट कोहली (6451), अजय जडेजा (5359), गौतम गंभीर (5238), सुरेश रैना (5206), नवजोत सिंह सिद्धू (4413) और कृष्णामाचारी श्रीकांत (4091) समेत कुल 14 बल्लेबाज हैं. हालांकि 4000 रन बनाने वाले वो दुनिया के 95वें बल्लेबाज हैं.
14. 259 रन आयरलैंड की टीम का भारत के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर है.
15. आयरलैंड के बल्लेबाज नील ओ'ब्रायन (75) की वनडे में यह 14वीं अर्धशतकीय पारी है. यह भारत के खिलाफ किसी भी आयरलैंड के बल्लेबाज का संयुक्त सर्वाधिक स्कोर भी है. उन्होंने पोर्टरफील्ड की बराबरी की.
16. डब्ल्यूटीएस पोर्टरफील्ड की यह 17वीं हाफ सेंचुरी है. वो आयरलैंड की ओर से सबसे अधिक शतक और अर्धशतक लगाने वाले क्रिकेटर भी हैं. 67 रनों की यह पारी आयरलैंड की भारत के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी है. इस पारी बाद वो आयरलैंड की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन (2,305) बनाने वाले क्रिकेटर भी हो गए हैं. उन्होंने टीम के साथी केविन ओ'ब्रायन (2,301) को पीछे छोड़ा है.
17. आयरलैंड के लिए पोर्टरफील्ड और स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े. यह किसी भी टेस्ट प्लेइंग टीम के खिलाफ उनकी पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है.