scorecardresearch
 

कप्तान विराट कोहली को लगी चोट, जाना पड़ा मैदान से बाहर

श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 98वें ओवर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर दर्द से कराहने लगे. आर अश्विन के इस ओवर में कोहली को फील्डिंग के दौरान बाएं हाथ की उंगली पर चोट लग गई.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 98वें ओवर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर दर्द से कराहने लगे. आर अश्विन के इस ओवर में कोहली को फील्डिंग के दौरान बाएं हाथ की उंगली पर चोट लग गई.

Advertisement

98वें ओवर की दूसरी गेंद श्रीलंकाई कप्तान एंजलो मैथ्यूज के पैड से लगकर गई, बैकवर्ड शॉर्ट लेग से फील्डिंग करते हुए कोहली लड़खड़ा गए और इस तरह से अपने बाएं हाथ की उंगली में चोट लगा बैठे.

कोहली मैदान पर गिर पड़े और दर्द से कराहने लगे. मैदान पर उपचार से जब कुछ नहीं हुआ तो उन्हें फील्ड छोड़कर बाहर भी जाना पड़ा. टीम का उप-कप्तान अभी घोषित नहीं किया गया है ऐसे में ये देखना रोचक था कि कोहली की अनुपस्थिति में कौन फील्ड प्लेसमेंट देखेगा.

कोहली के बाहर जाने के बाद मुरली विजय स्टैंड-इन कप्तान बने. खैर भारत के लिए अच्छी खबर ये रही कि कोहली ने मैदान पर वापसी की.

जब कोहली को छिपाना पड़ा 'चेहरा'
तीसरे दिन मैथ्यूज की पारी के दौरान कई बार कप्तान कोहली के चेहरे पर तनाव साफ नजर आया.

Advertisement

इतना ही नहीं तीसरे दिन मैथ्यूज के एक शॉट पर के.एल. राहुल ने उनका कैच टपका दिया. इसके बाद कोहली ने कैप से अपना चेहरा ही ढक लिया.

Advertisement
Advertisement