scorecardresearch
 

सुनील गावस्कर बोले, अगर मौसम ने दिया साथ तो भारत की जीत पक्की

भारत ने भले ही दूसरी पारी में तीन विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि यदि भारतीय टीम अब भी श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत की स्थिति में है लेकिन मौसम निर्णायक भूमिका निभाएगा.

Advertisement
X
सुनील गावस्कर (फाइल फोटो)
सुनील गावस्कर (फाइल फोटो)

भारत ने भले ही दूसरी पारी में तीन विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि यदि भारतीय टीम अब भी श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत की स्थिति में है लेकिन मौसम निर्णायक भूमिका निभाएगा.

Advertisement

पहली पारी की बढ़त अहम
भारत ने पहली पारी में 111 रन की बढ़त हासिल की लेकिन तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में उसने 21 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. गावस्कर का मानना है कि पहली पारी की बढ़त भारत के लिये अहम साबित होगी. गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाने के बावजूद वे अच्छी स्थिति में हैं. उन्होंने पहली पारी में अच्छी बढ़त ली है. यदि वे 125 या 150 रन पर भी आउट हो जाते हैं तब भी उनके पास विकेट हासिल करने के लिये पर्याप्त स्कोर होगा. लेकिन निश्चित तौर पर मौसम की भूमिका अहम होगी.'

मौसम की भूमिका होगी निर्णायक
उन्होंने आगे कहा, 'बारिश ने तीनों दिन खलल डाला है. पहला दिन एक तरह से खेल ही नहीं हो पाया. इसलिए संभवत: बारिश की की भूमिका निर्णायक होगी. यदि मौसम ने साथ दिया तो भारत जीतेगा.' गौरतलब है कि भारत के 312 रन के जवाब में एक समय श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 47 रन था लेकिन इसके बाद कुशल परेरा ने 55 और रंगना हेराथ ने 49 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. लोगों का मानना है कि भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को वापसी का मौका दिया लेकिन गावस्कर ने उनका बचाव किया.

Advertisement

गावस्कर ने किया गेंदबाजों का बचाव
गावस्कर ने कहा, 'यदि आपने श्रीलंका को देखा होगा तो उन्हें भी अमित मिश्रा और चेतेश्वर पुजारा को आउट करने में ऐसी ही परेशानी हुई. आप जब एक खास लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हो तब आपके खिलाफ कोई हमलावर तेवर दिखाता है जैसे कुशाल परेरा ने किया तो अपनी लाइन व लेंथ बदलने की कोशिश करते हो. यहां भी ऐसा ही हुआ और उस समय बल्लेबाजों की चली.'

ईशांत को करनी चाहिए अगुवाई
पहली पारी में ईशांत शर्मा ने 54 रन देकर पांच विकेट लिए. उनके गेंदबाजी की अगुवाई करने के बारे में गावस्कर ने कहा, 'उसे ऐसा करना चाहिए क्योंकि वह पिछले आठ या नौ वर्षों से खेल रहा है. वह विश्व के सबसे अनुभवी टेस्ट खिलाडि़यों में है और इसलिए गेंदबाजी का अगुआ है. उसकी सबसे प्रभावशाली बात यह रही कि उसने अधिक फुल लेंथ से गेंद की. आपने देखा होगा कि अधिकतर बल्लेबाजों ने आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में अपने विकेट गंवाए. जिन गेंदों पर उपुल थरांगा और लाहिरू तिरिमाने आउट हुए वे बेहतरीन गेंदें थी.'

कोहली को तीसरे नंबर पर आना चाहिए
गावस्कर ने इसके साथ ही कहा कि कप्तान विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरना चाहिए. उन्होंने कहा, 'वह वनडे में तीसरे नंबर पर आता है. यदि वह वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये नहीं आता तो फिर मैं कहता कि नहीं उसे चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने दो. उसे आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहिए और इसलिए उसे तीसरे नंबर पर उतरने की जरूरत है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement