इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट साीरीज से पहले पिच और आउटफील्ड की खराब स्थिति से नाराज भारत ने एसेक्स काउंटी टीम के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच को तीन दिन का कर दिया. यह टूर मैच 25 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे शुरू होगा.
Watch #TeamIndia members get in the groove for red ball cricket ahead of the three day game against Essex, beginning today.#ESSvIND pic.twitter.com/r2ISX5nCZb
— BCCI (@BCCI) July 25, 2018
एसेक्स काउंटी के प्रतिनिधि ने हालांकि कहा, ‘भारतीय टीम अभ्यास सत्र में मिली सुविधाओं से खुश है.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या खराब आउटफील्ड के कारण मैच को तीन दिनों का किया गया है, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया.
काउंटी ने बयान जारी कर कहा, ‘एसेक्स क्रिकेट और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई प्रबंधन दल के अनुरोध पर राजी हो गया कि एसेक्स और भारत के बीच अभ्यास मैच अब तीन दिनों का होगा.’
भारतीय टीम ने यह फैसला मंगलवार दोपहर अभ्यास सत्र के बाद पिच की स्थिति को देखकर किया. मैच को कम अवधि का करने पर हालांकि कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. पिच पर जरूरत से ज्यादा घास और आइटफील्ड में घास की कमी के मुद्दे पर भारतीय कोच रवि शास्त्री को स्थानीय अधिकारियों से बातचीत करते देखा गया.
आउटफील्ड में घास की कमी से खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं. इंग्लैंड में अभी गर्मी का मौसम है और टेस्ट सीरीज के दौरान में ऐसी घास वाली पिच मिलने की संभावना काफी कम है.
'टेस्ट मिशन' पर टीम इंडिया, एसेक्स में ट्रेनिंग शुरू, देखें PHOTOS’
सहायक कोच संजय बांगड़ और गेंदबाजी कोच भरत अरुण जैसे टीम के सहयोगी स्टाफ को भी मैदान के हालात का जायजा लेने के बाद मैदानकर्मियों से बात करते देखा गया.
इस मैच को प्रथम श्रेणी मैच का दर्जा प्राप्त नहीं है और ऐसे में यह तय है कि भारतीय टीम सभी 18 खिलाड़ियों को आजमाएगी. अभ्यास सत्र के बाद वरिष्ठ मैदानकर्मी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘भारतीय टीम प्रबंधन की सभी मांगों को मान लिया गया है.’
जब उनसे पूछा गया कि क्या जिन मांगों को माना गया है, उसमें ‘पिच से घास हटाना’ भी शामिल है, तो उन्होंने कहा, ‘ भारतीय टीम प्रबंधन की मांगों को मानने के लिए हमने जरूरत से ज्यादा समझौता किया है. यह निराशाजनक है क्योंकि हमने चौथे दिन (शनिवार) के टिकट भी बेचे हैं.’
Getting into the groove are our spin duo - @rashwin99 and @royalnavghan . #TeamIndia
भारतीय टीम की एक और नाराजगी इस बात पर थी कि नेट की पिच पूरी तरह सपाट है, जिस पर बिल्कुल घास नहीं है. जबकि मैच की पिच पर जरूरत से ज्यादा घास है.
कोच से बातचीत के बाद मैदानकर्मियों ने मैच में इस्तेमाल होने वाली पिच के पास दूसरी पिच से घास कम किया, जिसके बाद टीम ने इस पर अभ्यास किया. इस बदलाव के बाद टीम के बल्लेबाजों ने थ्रो-डाउन अभ्यास किया. तीनों स्पिनरों ने भी घास वाली पिच पर गेंदबाजी अभ्यास किया.
टीम प्रबंधन के बयान के मुताबिक भारतीय दल शनिवार को बर्मिंघम रवाना होगा और सीरीज के शुरुआती टेस्ट (एक अगस्त) के लिए वहां एक दिन पहले पहुंचेगा.