scorecardresearch
 

डरबन में टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, 6 विकेट से साउथ अफ्रीका की हार, वनडे में नंबर 1 विराट सेना

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में है.

Advertisement
X
कोहली-रहाणे
कोहली-रहाणे

Advertisement

डरबन वनडे में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ही विराट ब्रिगेड ने छह मैचों की इस वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 269 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 270 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया ने 45.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज कर ली.

भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने अपने वनडे करियर का 33वां शतक लगाते हुए शानदार 112 रनों की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने भी कोहली का पूरा साथ दिया और 79 रनों की पारी खेलकर वनडे में जोरदार वापसी की. रहाणे और कोहली तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की पार्टनरशिप करके भारत की जीत तय कर दी. अंत में बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार चौका जड़कर मैच फिनिश किया. विराट कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. 

Advertisement

स्कोरबोर्ड LIVE

टीम इंडिया के विकेट्स

1. रोहित शर्मा   - 33 रन पर पहला विकेट (6.3 ओवर) - बो. मोर्ने मोर्कल,  कैच. क्विंटन डी कॉक.

2. शिखर धवन  - 67 रन पर दूसरा विकेट (12.2 ओवर) - रन आउट एडेन मार्करम.

3. अजिंक्य रहाणे  - 256 रन पर तीसरा विकेट (42.4 ओवर) - बो. फेहुलकवायो,  कैच. इमरान ताहिर.

4. विराट कोहली   - 262 रन पर चौथा विकेट (44.3 ओवर) - बो. फेहुलकवायो,  कैच. कैगिसो रबाडा.

अफ्रीका की पारी

साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली मेजबान टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 269 रन बनाए. अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 120 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को मुश्किल हालात से निकालते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

फाफ डु प्लेसिस ने 112 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 120 रनों की पारी खेली. उनके अलावा क्रिस मॉरिस ने 37 और क्विंटन डी कॉक ने 34 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. युजवेंद्र चहल को दो सफलताएं मिलीं. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement

भारत कलाई के दोनों गेंदबाजों के साथ उतरा था और उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपनी बलखाती गेंदों से अफ्रीकी के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाए. कुलदीप ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया.

अफ्रीका के विकेट्स

1. हाशिम अमला  - 30 रन पर पहला विकेट (7.3 ओवर) - एलबीडब्लू बो. जसप्रीत बुमराह.

2. क्विंटन डी कॉक - 83 रन पर दूसरा विकेट (14.6 ओवर) - एलबीडब्लू बो. युजवेंद्र चहल.

3. एडेन मार्करम - 103 रन पर तीसरा विकेट (20.4 ओवर) - बो. युजवेंद्र चहल,  कैच. हार्दिक पंड्या.

4. जे पी ड्यूमिनी - 122 रन पर चौथा विकेट (25.5 ओवर) - बो. कुलदीप यादव.

5. डेविड मिलर - 134 रन पर पांचवां विकेट (27.5 ओवर) - बो. कुलदीप यादव,  कैच. विराट कोहली.

6. क्रिस मॉरिस - 208 रन पर छठा विकेट (40.4 ओवर) - बो. कुलदीप यादव.

7. फाफ डु प्लेसिस - 264 रन पर सातवां विकेट (49.2 ओवर) - बो. भुवनेश्वर,  कैच. हार्दिक पंड्या.

8. कैगिसो रबाडा - 268 रन पर आठवां विकेट (49.5 ओवर) - रन आउट धोनी / भुवनेश्वर.

भारत को मिली थी पहले गेंदबाजी

इससे पहले अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी दी. अजिंक्य रहाणे की भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई.

Advertisement

भारतीय टीम इस मैच में दो स्पिनरों के साथ ही उतरी. कलाई के दोनों स्पिनर चाइनामैन कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिली. वहीं अफ्रीकी टीम में चोटिल डिविलियर्स के स्थान पर एडेन मार्करम को टीम में जगह मिली.

प्लेइंग इलेवन :

भारत: विराट कोहली (भारत), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जे पी ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल,  क्रिस मॉरिस, अंदिले फेहुलकवायो, कैगिसो रबाडा.

Advertisement
Advertisement