scorecardresearch
 

पढ़िए, पोर्ट एलिजाबेथ में ऐतिहासिक जीत के बाद क्या बोले कोहली

कोहली ने आगे कहा- ''केवल एक टीम पर श्रृंखला हारने का दबाव था और हमें यह बात पता थी. हम लोगों ने इसके लिए (श्रृंखला जीतने के लिए) कड़ी मेहनत की. जोहानिसबर्ग में हुए तीसरे टेस्ट के बाद से हमारे लिए अच्छा समय रहा. इतिहास रचने के लिए हमने एक सम्मिलित कोशिश की.''

Advertisement
X
व‍िराट कोहली (फाइल)
व‍िराट कोहली (फाइल)

Advertisement

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवां वनडे मैच जीतकर छह मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 4-1 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली.  टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 73 रनों से पीटकर 26 साल में पहली बार उनकी सरजमीं पर वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है. मैच जीतने के बाद कोहली ने कहा, ''हम बहुत खुश हैं, हमने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया.''  

कोहली ने आगे कहा- ''केवल एक टीम पर श्रृंखला हारने का दबाव था और हमें यह बात पता थी. हम लोगों ने इसके लिए (श्रृंखला जीतने के लिए) कड़ी मेहनत की. जोहानिसबर्ग में हुए तीसरे टेस्ट के बाद से हमारे लिए अच्छा समय रहा. इतिहास रचने के लिए हमने एक सम्मिलित कोशिश की.''

बता दें, भारत की इस जीत के हीरो शतक बनाने वाले स्टार ओपनर रोहित शर्मा (115) और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव रहे. कुलदीप ने चार विकेट लेकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. रोहित शर्मा को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement

स्कोरबोर्ड

वहीं, पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में टीम इंडिया की यह पहली जीत है. इससे पहले इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा था. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 274 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 275 रनों का टारगेट दिया. जवाब में मेजबान टीम 42.2 ओवर में ही 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

अफ्रीका की तरफ से हाशिम अमला ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. डेविड मिलर ने 36 और कप्तान एडेन मार्करम ने 32 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए. युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या को दो -दो सफलताएं मिलीं. जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला.

Advertisement
Advertisement