वनडे सीरीज में जीत की हैट्रिक लगा चुकी टीम इंडिया कल जब जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में उतरेगी तो उसकी नजरें साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर पहली बार वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचने पर होगी.
यह पिंक वनडे होगा जो स्तन कैंसर के लिए जागरूकता जगाने के मकसद से खेला जा रहा है. पहली बार इसका आयोजन 2011 में हुआ और छठी बार खेला जा रहा है, साउथ अफ्रीका ने पिंक जर्सी में खेलते हुए एक भी मैच नहीं गंवाया है.
यह मैच जीतना टीम इंडिया के लिए मुश्किल चुनौती साबित हो सकती है. क्योंकि स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की बाकी बचे तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों के लिए अफ्रीकी टीम में वापसी हुई है, जिससे मेजबान टीम को मजबूती मिली है.
आपको बता दें कि पिंक वनडे में एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. डिविलियर्स ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंद में शतक जड़ा था, यह वनडे में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उस मैच में उन्होंने कुल 44 गेंद में 149 रन बनाए थे.
भारत के खिलाफ साल 2013 में डिविलियर्स ने 47 गेंदों में 77 रन बनाए थे.
जोहानिसबर्ग में खेले गए पिक वनडे में डिविलियर्स का रिकॉर्ड
1.128 रन (108 गेंद) - विरुद्ध पाकिस्तान, साल 2013
2. 77 रन (47 गेंद) - विरुद्ध भारत, साल 2013
3. 149 रन (44 गेंद) - विरुद्ध वेस्टइंडीज, साल 2015
4. 36 रन (27 गेंद) - विरुद्ध इंग्लैंड, साल 2016
5. 60* रन (61 गेंद) - विरुद्ध श्रीलंका, साल 2017