टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूलैंड्स मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन जोरदार वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को दूसरी पारी 130 रनों पर समेट दिया. इस तरह भारत को यह मैच जीतने के लिए 208 रनों का लक्ष्य मिला है.
चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने 65/2 से खेलना शुरू किया और अगले 65 रनों में अपने 8 विकेट गंवा दिए. पहली पारी में साउथ अफ्रीका के पास 77 रनों की बढ़त थी, जिसके आधार पर टीम इंडिया को जीत के लिए 208 रनों का टारगेट मिला.
ये लक्ष्य टीम इंडिया के लिए थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं. आपको बता दें कि चौथी पारी में टीम इंडिया ने 200 या उससे ज्यादा रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए 12 मैचों में जीत दर्ज की है.
चौथी पारी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
406-4 बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन (साल 1975/76) -भारत 6 विकेट से जीता
387-4 बनाम इंग्लैंड चेन्नई (साल 2008/09) -भारत 6 विकेट से जीता
276-5 बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली (साल 2011/12) - भारत 5 विकेट से जीता
264-3 बनाम श्रीलंका कैंडी (साल 2001) - भारत 7 विकेट से जीता
262-5 बनाम न्यूजीलैंड बेंगलुरु (साल 2012) -भारत 5 विकेट से जीता
258-5 बनाम श्रीलंका कोलंबो (साल 2010) -भारत 5 विकेट से जीता
256-8 बनाम ऑस्ट्रेलिया मुंबई (साल 1964/65) -भारत 2 विकेट से जीता
233-6 बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड (साल 2003/04) -भारत 4 विकेट से जीता
216-9 बनाम ऑस्ट्रेलिया मोहाली (साल 2010/11) -भारत 1 विकेट से जीता
207-3 बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु (साल 2010/11) -भारत 7 विकेट से जीता
203-4 बनाम पाकिस्तान दिल्ली (साल 2007/08) -भारत 6 विकेट से जीता
200-5 बनाम न्यूजीलैंड डुनेडिन (साल 1967/68) -भारत 5 विकेट से जीता