India South africa playing 11 in Cape town Second Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज (3 जनवरी 2024) दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच है. पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरी. इस मैच के लिए सेंचुरियन में खेलने उतरी साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया दोनों में बड़े बदलाव देखने को मिले.
साउथ अफ्रीका की टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा की जगह अपना फेयरवेल टेस्ट खेल रहे डीन एल्गर ने संभाली. बावुमा इंजरी होने के चलते बाहर हैं. टेम्बा की जगह ट्रिस्टन स्टब्स को डेब्यू करने का मौका मिला. वहीं एनगिडी, कोएत्जी के स्थान पर वापस आ गए हैं, जो घायल हैं. वहीं अफ्रीकी टीम में केशव महाराज की भी वापसी हुई.
🪙 TOSS
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 3, 2024
🇿🇦 The Proteas have won the toss and will bat first 🏏
©️ Dean Elgar leads the Proteas for the last time in his incredible career
🧢 Tristan Stubbs makes his Test debut #WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/7jwY3RgVgX
दूसरी ओर सेंचुरियन टेस्ट से बाहर रहे रवींद्र जडेजा और मुकेश कुमार की वापसी हुई है. वहीं नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन बाहर कर दिए गए हैं. अश्विन को बाहर करने से एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं, क्योंकि अश्विन को भले ही पहले टेस्ट में विकेट कम मिले, लेकिन उनकी गेंदबाजी प्रसिद्ध कृष्णा से शानदार रही. ध्यान रहे आर अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल ने भी कैच छोड़ा था. शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह नहीं मिली.
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन 11: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी
🚨 Team News
— BCCI (@BCCI) January 3, 2024
2⃣ changes for #TeamIndia as Ravindra Jadeja and Mukesh Kumar are named in the team.
Here's India's Playing XI 🔽
Follow the Match ▶️ https://t.co/PVJRWPfGBE #SAvIND pic.twitter.com/YfAsLwhWLP
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार