scorecardresearch
 

भारत Vs साउथ अफ्रीका: चिन म्यूजिक सुनाने वाले ट्रैक पर होगा भारतीय टीम का इम्तिहान

टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में होने वाले इस मुकाबले में उसकी राह आसान नहीं होने वाली है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में होने वाले इस मुकाबले में उसकी राह आसान नहीं होने वाली है. क्योंकि इस मैदान अफ्रीकी टीम को हराना बेहद मुश्किल काम है. सीरीज में बराबरी के लिए 'विराट ब्रिगेड' को टॉप क्लास क्रिकेट खेलने की जरूरत होगी. तभी हिसाब बराबर हो पाएगा.

चिन म्यूजिक सुनाएगी सेंचुरियन की पिच

अफ्रीकी टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए पूजा जोर लगाएगी. इस मैदान पर विराट की टीम को ठीक वैसी ही सौगात मिलने वाली है जैसी उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारत दौरे पर दी थी. भारत ने स्पिनिंग ट्रैक दिया था, दक्षिण अफ्रीका चिन म्यूजिक सुनाने वाला ट्रैक दे रहा है, वो भी डंके की चोट पर. केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में महज तीन गेंदबाजों ने भारत के डिफेंस की हर परत उधेड़ दी थी, यहां चार-चार पेसर्स परीक्षा लेंगे. बड़े नामों वाले भारतीय बल्लेबाजों को साबित करना है कि उनमें वो बात है जो एक जमाने में सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण और सौरव गांगुली में थी.

Advertisement

क्या गलतियों से लिया गया है सबक?

इस मैदान पर भारत कभी नहीं जीता है ये इतिहास है और दक्षिण अफ्रीका का ये लकी मैदान है, ये भी इतिहास है. भारत मार खाकर इस टेस्ट में उतर रहा है ये वर्तमान है. लेकिन तथ्य ये भी है कि भारत अब भी वर्ल्ड नंबर वन है. इस टीम में अब भी दम है. अगर अपनी गलतियों से बल्लेबाजों ने सबक लिया है तो टीम समा बांध सकती है.

इम्तिहान के लिए तैयार है टीम इंडिया

1992 से इस मैदान पर साउथ अफ्रीका ने 22 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उसे 17 में जीत दो में हार और तीन ड्रॉ रहे हैं. अफ्रीकी टीम के जीता का प्रतिशत 77.27 का रहा है. वहीं भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया का  ज्ञान से लेकर जान तक का इम्तिहान लेगा यानी सेंचुरियन में होगा घमासान.

Advertisement
Advertisement