भारत और साउथ अफ्रीका के बीच छह वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा. 'विराट टीम' 4-1 से सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में उसकी कोशिश होगी इसे 5-1 करने की. वहीं मेजबान टीम अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर एड़ी चोटी का जोर लगाएगी. लिहाजा मुकाबला कांटे का होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है.
बेंच स्ट्रेंथ आजमाएगी टीम इंडिया
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच की यह दास्तान 26 साल बनाम पांच वनडे की है. यहां पिछले 26 सालों में भारत सिर्फ 5 दफा ही जीता था, और इसबार पांचवीं जीत की दहलीज तक आ पहुंचा है. रही बात मेजबानों की तो उनकी उम्मीदें पहले ही क्लीन बोल्ड हो चुकी हैं. ये उनके लिए बस बची-खुची इज्जत बचाये रखने की लड़ाई है, और विराट टीम के लिए एक और तहलका मचाने का मौका. वो तहलका जिसे दुनिया याद करे.
आक्रामक क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया
इस सीरीज में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने अबतक जबरदस्त प्रदर्शन किया है. लेकिन मिडिल ऑर्डर अबतक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा है. मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक को टीम में होते हुए अभी तक एक भी मैच नहीं मिला है. भारतीय टीम ने आज अभ्यास नहीं किया. ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर दबाव रहेगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली ( कप्तान ), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शरदुल ठाकुर.दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करेम (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, क्रिस मौरिस, एल नगिदी, एंडिले पी, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, के जोंडो, फरहान बेहार्डियेन, हेनरिच क्लासेन, एबी डिविलियर्स.