scorecardresearch
 

तो धवन इस वजह से नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट? राहुल को मिल सकता है मौका

दक्षिण अफ्रीका में धवन ने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत 18 रहा और एक भी अर्धशतक नहीं बना सके.

Advertisement
X
जोहानिसबर्ग स्थित इंडिया हाउस में फैंस से घिरी टीम इंडिया
जोहानिसबर्ग स्थित इंडिया हाउस में फैंस से घिरी टीम इंडिया

Advertisement

पहले मैच में मिली पराजय के बाद भारतीय टीम के सामने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बने रहने की चुनौती है. शनिवार से सेंचुरियन में शुरू हो रहे ‘करो या मरो’ के दूसरे मुकाबले में विराट ब्रिगेड पिच की उछाल और मेजबान टीम के तेज आक्रमण का सामना करने के लिए तैयार है.

सेंचुरियन टेस्ट कल से: टीम इंडिया के सामने सीरीज बचाने की चुनौती

ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन को काफी सोच समझकर फाइनल प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा. शिखर धवन की जगह केएल राहुल का खेलना तय माना जार रहा है. धवन का विदेश में खेले गए 19 टेस्ट में औसत 43.72 है, जो उनके कैरियर की औसत 42. 62 से अधिक है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में उनके रिकॉर्ड को देखें तो यह 11 टेस्ट में सिर्फ 27. 81 है.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट में उनका औसत 18 रहा है और वह एक भी अर्धशतक नहीं बना सके. उनका सर्वोच्च स्कोर यहां 29 रन है, जो उन्होंने 2013.14 में बनाया था. यह आंकड़े उनके लिए भी चिंता का सबब है.

दूसरी ओर राहुल तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बल्लेबाज हैं. रोहित और रहाणे में से एक का चयन भी कठिन है. हालांकि कोहली ने कहा था कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पहले टेस्ट में रोहित को चुना गया.

रोहित केपटाउन में दो पारियों में 11 और 10 रन ही बना सके, लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि टीम प्रबंधन एक मैच की नाकामी के बाद अपना फैसला बदलेगा.

दूसरे टेस्ट से पहले पार्टी में यूं दिखी टीम इंडिया, PHOTOS

गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या अपनी जगह पक्की कर ही चुके हैं. कोहली को बाकी चार का चयन करना है और इसमें पिच की भूमिका अहम होगी. अगर पिच न्यूलैंड्स की तरह होगी, तो भारत एक स्पिनर को बाहर कर सकता है.

अब देखना यह है कि कोहली तेज गेंदबाजी आक्रमण में क्या बदलाव करते हैं. उमेश यादव ने नेट पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया. बीमारी से उबर चुके ईशांत शर्मा भी लय में दिखे, दोनों मिलकर 115 टेस्ट का अनुभव रखते हैं, लेकिन अगर कोहली टीम में बदलाव नहीं करते हैं तो मात्र एक मैच के अनुभव वाले जसप्रीत बुमराह को इन पर तरजीह मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement