भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों को रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया. ये जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाकी दो वनडे मैच लखनऊ और कोलकाता में होने तय थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. यह मैच बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द करना पड़ा. दूसरी तरफ कोरोना वायरस के भयावह प्रभाव का नतीजा है कि सीरीज के बाकी बचे दो मैच नहीं कराने का फैसला किया गया है.
NEWS: BCCI, CSA announce the rescheduling of the ongoing @Paytm ODI series #INDvSA
More details 👉 https://t.co/9as9JoX7tG pic.twitter.com/IIvXLLurmy
— BCCI (@BCCI) March 13, 2020Advertisement
कोरोना संकट: सिर्फ तारीख नहीं, इस बार IPL में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
गुरुवार को धर्मशाला वनडे धुल जाने के बाद बीसीसीआई ने कहा था कि सीरीज को बाकी दोनों मुकाबले बंद दरवाजे के बीच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे. दरअसल, तब खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई सहित अन्य राष्ट्रीय महासंघों को साफ तौर पर कहा था कि कोरोनो वायरस के खतरों के बीच अगर देश में किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, तो उसे बंद दरवाजे के बीच करना होगा.
कोरोना इफेक्ट: युजवेंद्र चहल ने मास्क लगाकर भरी लखनऊ की उड़ान
शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़े बदलाव देखे गए. पहले तो आईपीएल के मुकाबले 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए गए और उसके बाद साउथ अफ्रीकी सीरीज के बाकी दो मैच भी नहीं कराए जाने का फैसला सामने आया. ये मुकाबले 15 मार्च को लखनऊ में और 18 मार्च को कोलकाता में होने वाले थे.
इससे पहले बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बताया था कि कैब ने टिकटों की बिक्री रोकने का फैसला किया है. कैब अध्यक्ष ने इन हालात पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में सचिवालय में मुलाकात की थी.
2014 में विंडीज दौरा बीच में ही रद्द करनी पड़ी थी
पिछले तीन दशकों में यह केवल दूसरा अवसर है,जब भारत में कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज बीच में ही रद्द करनी पड़ी. इससे पहले 2014 में वेस्टइंडीज की टीम सीरीज के बीच से स्वदेश लौट गई थी. छह साल पहले ड्वेन ब्रावो की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम ने अपने क्रिकेट बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण भारत दौरा बीच में छोड़ दिया था.
बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है और इस समय ही समझदारी है कि इस सीरीज को रद्द कर दिया जाए. देश गंभीर महामारी का सामना कर रहा है.
अफ्रीकी टीम सीरीज में भाग लेने की इच्छुक नहीं थी!
बोर्ड अधिकारी ने खुलासा किया, ‘भारत में बढ़ते मामलों को देखते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में भाग लेने की इच्छुक नहीं थी. खिलाड़ी लगता है कि दहशत में हैं और जल्द से जल्द स्वदेश लौटना चाहते हैं.’
बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, ‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए बाद में भारत दौरे पर आएगी. बीसीसीआई-सीएसए नए कार्यक्रम पर मिलकर काम करेगा.’ पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए लखनऊ पहुंच गई थी. अधिकारी ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी टीम दिल्ली आएगी और जल्द से जल्द उपलब्ध उड़ान से स्वदेश रवाना हो जाएगी.’
खेल मंत्री बोले- स्वास्थ्य मामलों से बड़ा कुछ नहीं हैं
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 80 मामले पाए गए हैं, जबकि विश्वस्तर पर ऐसे मामलों की संख्या 130,000 से अधिक हो गई है. विश्व स्तर पर इस घातक वायरस के कारण 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. खेल मंत्री किरण रिजीजू से जब सीरीज रद्द करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘वित्तीय निहतार्थ स्वास्थ्य मामलों से बड़े नहीं हैं.’
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने मैचों के आयोजन को लेकर चिंता व्यक्त की थी. उत्तर प्रदेश में अब तक 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह चाहते थे कि मैच स्थगित किया जाए और लखनऊ जिला प्रशासन ने भी भीड़भाड़ से बचने के लिए कहा था.