scorecardresearch
 

केपटाउन में कोहली का विराट कारनामा, जड़ा छक्कों का शतक

कोहली का इंतजार ज्यादा लंबा नहीं रहा और केपटाउन वनडे में एक छक्का लगाते ही उन्होंने 100 छक्कों का आकड़ा छू लिया.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

केपटाउन वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा कारनामा किया है. न्यूलैंड्स के मैदान पर भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. इस दौरान शून्य पर रोहित शर्मा आउट हो गए.इसके बाद विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी की और पारी संभाली. विराट ने न सिर्फ 34वीं वनडे सेंचुरी लगाई, बल्कि 160 रन पर नाबाद लौटे.

विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान छक्का लगाते ही वनडे में अपने 100 छक्के पूरे कर लिये. इसके साथ ही भारतीय कप्तान वनडे में 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं.

केपटाउन वनडे से पहले इस रिकॉर्ड के लिए कप्तान कोहली को केवल एक छक्के की ही दरकार थी. लेकिन उनका इंतजार ज्यादा लंबा नहीं रहा और इस मैच में एक छक्का लगाते ही कोहली ने 100 छक्कों का आंकड़ा छू लिया. उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के लगाए.

Advertisement

वनडे में अब तक 32 बल्लेबाजों ने छक्के लगाने का सैकड़ा पूरा किया है. इनमें सात भारतीय महेंद्र सिंह धोनी (216), सचिन तेंदुलकर (195), सौरव गांगुली (190), रोहित शर्मा (165), युवराज सिंह (155), वीरेंद्र सहवाग (136) और सुरेश रैना (120) भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement