scorecardresearch
 

लंका पर ‘व्हाइटवॉश’ से अफ्रीका को हटा नंबर-1 बन जाएगी टीम इंडिया

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एचपीसीए) में पहला वनडे खेला जाएगा.

Advertisement
X
टीम इंडिया की प्रैक्टिस
टीम इंडिया की प्रैक्टिस

Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण से अब क्रिकेट धौलाधार रेंज की खूबसूरत वादियों में स्थित सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच गया है. भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना कल से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक और ‘व्हाइटवॉश’ करना चाहेगी. भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर है उसके वनडे रैंकिंग में 120 अंक हैं. वह दक्षिण अफ्रीका से केवल एक अंक से पीछे है.

धर्मशाला में कल रनों की बारिश नहीं, हो सकती है बर्फबारी

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एचपीसीए) में पहला वनडे खेला जाएगा. मैच ठंडे मौसम में सुबह 11.30 बजे शुरू होगा और उछाल भरी पिच पर टॉस अहम साबित हो सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने के अलावा लगातार पांच द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद भारत अगर 3-0 से इस सीरीज जीत लेता है, तो वह दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा. भारत ने पिछली बार वनडे सीरीज में श्रीलंका को 5-0 से मात दी थी.

Advertisement

पहले वनडे से पहले गब्बर को बुखार, टीम की परेशानी बढ़ी

अगर टीम इंडिया रविवार को धर्मशाला में पहला मैच जीत लेती है, तो वह उससे आगे हो जाएगी. भारत अगर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लेता है, तो वह दक्षिण अफ्रीका पर दशमलव अंक की बढ़त से 121 अंक पर पहुंच जाएगा. लेकिन शीर्ष पर बरकरार रहने के लिए उसे मोहाली में 13 दिसंबर और विशाखापत्तनम में 17 दिसंबर को होने वाले अगले मैचों में जीत दर्ज करनी पड़ेगी.श्रीलंकाई टीम 83 अंक लेकर आठवें स्थान पर है. भारत अगर वनडे सीरीज में 2-1 से जीतता है तो उसके 119 अंक हो जाएंगे. वहीं आठवीं रैंकिंग की टीम अगर 0-3 से हार जाती है, तो भी उसके इतने ही 83 अंक रहेंगे, लेकिन अगर वह 3-0 से जीत जाती है, तो उसके 87 अंक हो जाएंगे.

खूबसूरत वादियों के बीच ऐसी प्रैक्टिस कभी देखी नहीं होगी

खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे की निगाहें फॉर्म में वापसी पर लगी होंगी, तो मुख्य कोच रवि शास्त्री और कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा का मुख्य उद्देश्य दोनों विभागों में विभिन्न संयोजन आजमाने का होगा. हालांकि टीम अपने प्रेरणादायी कप्तान के बिना होगी. लेकिन रोहित, रहाणे, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव का बल्लेबाजी लाइन-अप किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.

Advertisement
Advertisement