scorecardresearch
 

VIDEO: कोलंबो टेस्ट से पहले कुछ यूं जिम में पसीना बहा रहे हैं धवन

शिखर धवन गॉल टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब गुरुवार को खेले जाने वाले कोलंबो टेस्ट के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
X
शिखर धवन
शिखर धवन

Advertisement

टीम इंडिया के 'गब्बर' यानी शिखर धवन गॉल टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब गुरुवार को खेले जाने वाले कोलंबो टेस्ट के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ट्विटर पर अपने अभ्यास का एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में शिखर जिम में एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं, वीडियो के साथ पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज के दिन का अभ्यास खत्म हुआ, ये मुझे काफी पसंद आ रहा है और हर रोज मैं आगे बढ़ रहा हूं, अपने आप को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं.” धवन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से लगातार फॉर्म में हैं और लगातार अभ्यास ही उनकी इस शानदार फॉर्म का कारण है.

धवन ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट की पहली पारी में 168 गेंदो पर 190 रन बनाए थे. हालांकि नुवान प्रदीप के ओवर में आउट होकर धवन अपने दोहरे शतक से चूक गए. दोनों टीमो के बीच दूसरा टेस्ट कोलंबो में खेला जाना है. पिछली बार जब टीम इंडिया श्रीलंका दौर पर थी तब धवन को हाथ में फ्रैक्चर की वजह से कोलंबो टेस्ट से बाहर होना पड़ा था लेकिन इस बार वह पिछले मैच के रनों का कोटा भी पूरा करना चाहेंगे.

Advertisement

धवन ने 2015 के श्रीलंका दौरे पर भी गॉल टेस्ट में शतक जड़ा था, धवन ने पहली पारी में 271 गेंदो पर 13 चौकों की मदद से 134 रन बनाए थे. इस बात में कोई शक नहीं है कि इस दौरे पर खेले गए गॉल टेस्ट में उनका स्ट्राइक रेट पहले से बेहतर था और उन्होंने काफी तेजी से रन बनाए थे.

 

Advertisement
Advertisement