भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एसएससी स्टेडियम कोलंबो में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट गंवा कर 622 रन बनाए हैं. इसी के साथ ही विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी. भारत के बड़े स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 50 रन बनाए हैं. दिनेश चांडीमल (8) और कुशल मेंडिस (16) क्रीज पर हैं.
दूसरे दिन बल्ले से शानदार अर्धशतक जड़ने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपनी क्लास दिखाते हुए श्रीलंका के दोनों ओपनर बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया हैं. अश्विन ने श्रीलंका को अपने पहले ही ओवर में थरंगा (0) को शून्य के स्कोर पर आउट करके पहला झटका दिया. वहीं संभल कर खेल रहे करुणारत्ने को भी अश्विन ने वापस भेजा.
श्रीलंका की धरती पर लगातार दूसरी बार बनाए 600+ रन
श्रीलंकाई धरती पर टीम इंडिया ने लगातार दो टेस्ट में 600 से अधिक रन बनाए हैं. वहीं दिसंबर 2016 से लेकर अब तक भारतीय टीम कुल 6 बार 600 या उससे अधिक रन बना चुकी है. भारत ने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (132) और चेतेश्वर पुजारा (133) की शानदार पारियों की बदौलत पहली पारी में 622 रन बनाए.
वहीं रवींद्र जडेजा ने 70*, रिद्धिमान साहा ने 67, लोकेश राहुल ने 57 और आर. अश्विन ने 54 रन की इनिंग खेली.भारत की ओर से चौथे विकेट के लिए पुजारा और रहाणे ने 217 रन की पार्टनरशिप की. वहीं दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप आठवें विकेट (72 रन) के लिए जडेजा और साहा के बीच हुई.श्रीलंका की ओर से रंगना हेराथ सबसे सफल बॉलर रहे, जिन्होंने 4/154 विकेट लिए. वहीं मेलिंडा पुष्पकुमार ने 2/156 विकेट लिए. करुणारत्ने और दिलरुवान को 1-1 विकेट मिला.
अश्विन ने पूरे किए 2000 टेस्ट रन
कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन आर. अश्विन ने शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई. जो उनके टेस्ट करियर की 11वीं फिफ्टी रही. इसी के साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 2000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 250+ विकेट और 2000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय हैं. उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह कर चुके हैं.
वहीं अगर हम सबसे तेज 2,000 रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो अश्विन यहां तीसरे स्थान पर आते हैं. अश्विन से पहले इयान बॉथम ने (42 मैच), कपिल देव (50 मैच), इमरान खान (50 मैच) ने इस कारनामे को सबसे तेजी से अंजाम दिया था. अब अश्विन इस रिकॉर्ड को बनाने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं वो भारत की तरफ से इस रिकॉर्ड को बनाने वाले वो दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं.
भारत के विकेट्स
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 56 के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में पहला झटका लग गया. 10.1 ओवर में दिलरुवान परेरा ने शिखर धवन को एलबीडब्लू कर दिया. धवन ने काफी तेज बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 35 रन बनाए.
भारत का दूसरा विकेट लोकेश राहुल के रूप में गिरा. 30.4 ओवर में वे चांडीमल ने उन्हें रनआउट कर दिया. थोड़ी देर बाद तीसरा विकेट विराट कोहली (13) के रूप में गिरा. वे 38.5 ओवर में रंगना हेराथ की बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज को कैच दे बैठे. उस वक्त भारत का स्कोर 133 रन था.
दूसरे दिन भारत ने गुरुवार के अपने स्कोर 344/3 रन से आगे खेलना शुरू किया. दो ओवर हुए ही थे और स्कोर में अभी 6 रन ही जुड़े थे, कि चौथा विकेट भी गिर गया.91.6 ओवर में चेतेश्वर पुजारा (133) को दिमुथ करुणारत्ने ने एलबीडब्लू आउट कर दिया. वे अपने एक दिन पहले के स्कोर में केवल 5 रन और ही जोड़ सके. आउट होने से पहले चौथे विकेट के लिए उन्होने रहाणे के साथ मिलकर 217 रन की पार्टनरशिप की.
पांचवां विकेट अजिंक्य रहाणे (132) का रहा. वे 110.5 ओवर में पुष्पकुमार की बॉल पर शॉट मारने के लिए आगे बढ़े लेकिन चूक गए, जिसके बाद डिकवेला ने उन्हें स्टंप कर दिया.लंच के बाद 121.4 ओवर में अश्विन ने रंगना हेराथ की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. लेकिन इसके बाद अगली बॉल पर वे बोल्ड हो गए. सातवां विकेट हार्दिक पंड्या (20) का रहा. जो 132.4 ओवर में 496 के स्कोर पर पुष्पकुमार की बॉल पर मैथ्यूज को कैच दे बैठे.
आठवें विकेट के रूप में ऋद्धिमान साहा (67) आउट हुए. हेराथ की बॉल पर डिकवेला ने उन्हें कैच कर लिया.नौवां विकेट शमी (19) का रहा. हेराथ की बॉल पर उपुल थरंगा ने उन्हें कैच कर लिया. रवींद्र जडेजा 70 रन और उमेश यादव 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
पुजारा ने जड़ा शतक
भारतीय टेस्ट टीम की ‘दीवार’ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर के 50वें टेस्ट में अहम मुकाम हासिल कर लिया. पुजारा ने कोलंबो टेस्ट में अपने 34 रन पूरे करते हुए ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए. इतना ही नहीं उन्होंने अपने 50वें टेस्ट में शतक जड़ कर इसे यादगार बना दिया है. पुजारा के लिए सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने ये उपलब्धि अपने 50वें टेस्ट मैच में हासिल की है. पुजारा से पहले पॉली उमरीगर, गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर , कपिल देव, वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली भी 50वें टेस्ट में सेन्चुरी लगा चुके हैं.
50 टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत का रिकॉर्ड
भारत के जिन बल्लेबाजों ने 50 टेस्ट में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं, तो उनमें चेतेश्वर पुजारा का दूसरा सबसे बेहतरीन औसत है. 50वें टेस्ट में सुनील गावस्कर ने 57.52 के औसत से रन बनाए थे. जबकि 50वें टेस्ट में पुजारा का औसत 52.63 है. राहुल द्रविड़ का 50वें टेस्ट के बाद 52.34 और वीरेंद्र सहवाग का 50वें टेस्ट के बाद 51.28 औसत था.
रहाणे ने जड़ा 9वां टेस्ट शतक
अजिंक्य रहाणे ने मैच में टेस्ट करियर की 9वीं सेन्चुरी लगाई. दिलचस्प बात ये है कि रहाणे ने 9 शतकों में से 6 शतक विदेशी धरती पर लगाए हैं. रहाणे ने अपना शतक 151 गेंदों में पूरा किया है. अपनी शतकीय पारी के दौरान रहाणे ने 12 चौके लगाए हैं.
के एल राहुल का लगातार छठा अर्धशतकके एल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से चल रही अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखा है. इसी के साथ ही के एल राहुल इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बेंगलुरु टेस्ट से लेकर अब तक 6 पारियों में लगातार 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.
राहुल के अर्धशतक
1. बेंगलुरु टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया : 90 (पहली पारी), 51(दूसरी पारी)
2. रांची टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया : 67 (पहली पारी)
3. धर्मशाला टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया : 60 (पहली पारी), 51(दूसरी पारी)
4. कोलंबो टेस्ट बनाम श्रीलंका : 57 (पहली पारी)
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत से उत्साहित टीम इंडिया दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन के दम पर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. अगर टीम इंडिया कोलंबो टेस्ट जीत जाती है, तो यह उसकी श्रीलंका में लगातार दूसरी सीरीज जीत होगी. इससे पहले, भारत ने 2015 में तीन टेस्ट की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था.
केएल राहुल की हुई वापसी
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. अभिनव मुकुंद की जगह पर केएल राहुल को टीम में लिया गया है. राहुल वायरल बुखार के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे. अब वे पूरी तरह से फिट हैं.
विराट बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
टीम इंडिया अगर इस मैच को जीत जाती है, तो विराट की कप्तानी में विदेशी धरती पर ये उसकी छठवीं जीत होगी. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने अबतक विदेश में 11 मैच खेले हैं जिनमें से 5 जीते हैं. वहीं भारत अगर इस मैच को जीत जाता है तो फिर विराट विदेश में जीत के मामले में पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर लेंगे.एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने विदेश में कुल 30 मैच खेले, जिसमें से केवल 6 मैचों में ही टीम को जीत मिली. जबकि विराट के सामने करियर के 12वें (विदेश में) मैच में ही धोनी की बराबरी करने का मौका है.विदेश में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम पर है, जिनकी कप्तानी में भारत ने 11 मैच जीते थे.
एसएससी स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका का इस मैदान पर जीत-हार का रिकॉर्ड मिलाजुला रहा है. दोनों टीमों ने यहां आठ टेस्ट खेले हैं, जिनमें से चार ड्रॉ रहे हैं. दोनों टीमें यहां दो-दो मैच जीतकर बराबरी पर हैं.