टीम इंडिया ने श्रीलंका को विशाखापत्तनम में खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में मात देकर 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ पिछले 35 साल से चल रहे बाइलैटरल वनडे सीरीज में अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा है.
आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम ने भारत में टीम इंडिया के खिलाफ अब तक 10 बाइलैटरल वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से 9 में उसे भारतीय टीम द्वारा शिकस्त मिली है और एक सीरीज वह ड्रॉ करवाने में कामयाब रही है.
भारत ने लंका से लगातार 9 सीरीज जीत वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
श्रीलंका की टीम ने भारत में पहली वनडे सीरीज साल 1982-1983 में खेली थी, तब से लेकर अब तक वह भारत में कुल 10 बाइलैटरल वनडे सीरीज खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी वह भारतीय टीम को उसकी सरजमीं पर हराने में सफल नहीं हुई है. हालांकि, साल 1997-1998 में खेली गई वनडे सीरीज वह सिर्फ ड्रॉ करवाने में सफल रही थी.
भारत में खेली गई वनडे सीरीज में श्रीलंका का रिकॉर्ड
1. श्रीलंका टीम भारत में - 3 मैचों की वनडे सीरीज 1982-1983 - भारत 3-0 से जीता
2. श्रीलंका टीम भारत में - 5 मैचों की वनडे सीरीज 1986-1987 - भारत 4-1 से जीता
3. श्रीलंका टीम भारत में - 3 मैचों की वनडे सीरीज 1990-1991 - भारत 2-1 से जीता
4. श्रीलंका टीम भारत में - 3 मैचों की वनडे सीरीज 1993-1994 - भारत 2-1 से जीता
5. श्रीलंका टीम भारत में - 3 मैचों की वनडे सीरीज 1997-1998 - सीरीज 1-1 से ड्रॉ
6. श्रीलंका टीम भारत में - 7 मैचों की वनडे सीरीज 2005-2006 - भारत 6-1 से जीता
7. श्रीलंका टीम भारत में - 4 मैचों की वनडे सीरीज 2006-2007 - भारत 2-1 से जीता
8. श्रीलंका टीम भारत में - 5 मैचों की वनडे सीरीज 2009-2010 - भारत 3-1 से जीता
9. श्रीलंका टीम भारत में - 5 मैचों की वनडे सीरीज 2014-2015 - भारत 5-0 से जीता
10. श्रीलंका टीम भारत में - 3 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 2-1 से जीता