scorecardresearch
 

India T20 World Cup Schedule: एक नहीं 4 वॉर्म-अप मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानें कब पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया, ये है पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम अब मिशन टी-20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ करने जा रही है. गुरुवार को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी, 23 अक्टूबर को भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना है. उससे पहले टीम इंडिया को चार वॉर्म-अप मैच खेलने हैं, जिसका शेड्यूल सामने आ गया है.

Advertisement
X
Rohit Sharma (PTI)
Rohit Sharma (PTI)

Team India T20 world cup schedule full timing venue and details: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को अपने ही घर में मात देने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया अब मिशन टी-20 वर्ल्डकप के लिए तैयार है और गुरुवार यानी 6 अक्टूबर को टीम इंडिया पर्थ के लिए रवाना होगी. भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से है लेकिन वहां के माहौल में ढलने के लिए भारत कुछ दिन पहले ही सफर कर रहा है. 

Advertisement

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ऑफिशियल मैच से पहले कुल 4 वॉर्म-अप मैच खेलेगी, जिसमें दो आईसीसी के वॉर्म-अप मैच होंगे, जबकि बाकी दो की व्यवस्था बीसीसीआई ने खुद की है जो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाएंगे. 

क्लिक करें: 'सूर्या की फॉर्म बहुत बड़ी चिंता...', बोलते ही हंस पड़े रोहित शर्मा, Video

टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है...

ऑस्ट्रेलिया के लिए रवानगी: 6 अक्टूबर

वॉर्म-अप मैच
•    वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन: 10 अक्टूबर
•    वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन: 12 अक्टूबर
•    बनाम ऑस्ट्रेलिया: 17 अक्टूबर
•    बनाम न्यूजीलैंड: 19 अक्टूबर

ऑफिशियल शेड्यूल: 
•    भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)
•    भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर, दोपहर 12.30 बजे (सिडनी)
•    भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर, शाम 4.30 बजे (पर्थ)
•    भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (एडिलेड)
•    भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)

Advertisement

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

चोट से परेशान है टीम इंडिया

आपको बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्डकप में जब जा रही है तब चोट ने उसकी चिंताएं बढ़ाई हुई हैं. जसप्रीत बुमराह कमर में चोट की वजह से टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. दीपक हुड्डा भी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, अर्शदीप सिंह भी कमर में दर्द की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच नहीं खेल पाए थे. टीम इंडिया ने अभी जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट तय नहीं किया है, माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी को ही स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा, जिसका ऐलान ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद ही होगा. 
 

 

Advertisement
Advertisement