scorecardresearch
 

पंड्या कभी 300 रुपये के लिए खेलते थे क्रिकेट, नीता अंबानी ने सुनाई कामयाबी की कहानी

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी ने एक क्रिकेटर की कहानी सुनाई, जो 300 रुपये के लिए क्रिकेट खेलने के लिए जाया करता था. आज वही क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम में है. 

Advertisement
X
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के सत्र 'द ग्रेट इक्वलाइजर- स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन फॉर ऑल' में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के बारे में बताया. नीता अंबानी ने बताया कि हार्दिक पंड्या कभी 300 रुपए के लिए क्रिकेट खेलते थे.

नीता अंबानी ने कहा- 'मैं दो-दो भाइयों की कहानी बताती हूं. गुजरात के दो बच्चे बहुत जमीनी स्तर से आए हैं. बचपन में काफी गरीबी थी और कभी-कभी खाना भी नहीं मिलता था. लेकिन वे 300 रुपये के लिए गांव से बाहर क्रिकेट खेलने जाते थे, ट्रक में, या ट्रेन में बिना टिकट. बाद में इन्हीं प्रतिभावान भाइयों में से हमने छोटे भाई को मुंबई इंडियन टीम के लिए लिया. वह हार्दिक पंड्या थे. पिछले साल हमने हार्दिक के छोटे भाई क्रुणाल को लिया. इन दोनों भाइयों को मैंने अपने सामने आगे बढ़ते देखा है.'

Advertisement

नीता अंबानी ने बताया कि ये उनका सपना है, भारत के युवाओं को ओलंपिक में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले. नीता ने कहा कि आने वाली दो पीढ़ियां हमारे सपनों के भारत का निर्माण करेंगी. नीता अंबानी ने कहा कि स्पोर्ट्स और एजुकेशन दो पिलर्स हैं जिसपर कल का भारत निर्भर करता है. नीता अंबानी ने सत्र के दौरान बताया कि रिलायंस फाउंडेशन पूरे देश में स्पोर्ट्स और एजुकेशन के क्षेत्र में महिलाओं और खासतौर पर युवाओं को आगे लाने का काम कर रहा है.

Advertisement
Advertisement