India Today Conclave 2019 के सेशन 'नारी शक्ति: कला, हृदय तथा उत्कृष्टता का विज्ञान' (Woman power. And the art, heart & science of excellence) में भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि वह 2021 महिला विश्व कप में सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए आश्वस्त हैं. 36 साल की राज ने कहा कि वह चाहती हैं टीम इंडिया 2005 और 2017 महिला वर्ल्ड कप में दो बार उपविजेता रहने के बाद 2021 के आगामी संस्करण में एक कदम और आगे बढ़े.
मिताली राज ने शुक्रवार को कहा, '2017 विश्व कप के बाद भारत की टीम वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 6 सीरीज में से हमने 5 सीरीज जीती हैं. इसलिए मुझे लगता है, यह विश्वसनीय है. विश्व कप के बाद हमें जो गति मिली है, उसे देखते हुए, मैं खुद को 2021 विश्व कप खेलता हुआ देखती हूं.' मिताली राज ने कहा, 'मैं भारत को नंबर 1 के रूप में देखना चाहता हूं.'
मिताली राज ने याद किया कि 2005 में उनके नेतृत्व वाली टीम ने विश्व कप में उपविजेता रहने पर महिला टीम पर शायद ही मीडिया का ध्यान अपनी और खींचा. हालांकि, मिताली ने कहा कि 2017 विश्व कप के बाद मिलने वाले स्वागत से वह स्तब्ध थीं.
मिताली राज ने कहा, '2017 वर्ल्ड कप में पहले गेम से लेकर फाइनल तक बहुत से लोगों ने हमारा अनुसरण किया. मीडिया और सोशल मीडिया पर लोगों ने जिस तरह से हमें कवर किया, उसके लिए धन्यवाद. जब हम भारत वापस आए, तो हवाई अड्डे से 100 मीटर चलना भी मुश्किल था, क्योंकि इतने सारे लोग इकट्ठा हुए थे. 2005 और 2017 वर्ल्ड कप के बीच बहुत अंतर देखने को मिले.'
भारतीय कप्तान मिताली राज 200 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. मिताली वनडे क्रिकेट में सात शतक समेत 51.29 की औसत से सर्वाधिक 6720 रन बना चुकी हैं. मिताली 10 टेस्ट और 86 टी-20 मैच भी खेल चुकी हैं.