हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का मानना है कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की मौजूदगी में इस साल उनकी टीम का ऑस्ट्रेलियाई दौरा पूरी तरह से भिन्न होगा. भारत ने 2018-19 की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी, जो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 71 वर्षों में उसकी पहली जीत थी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में हालांकि तब वॉर्नर और स्मिथ नहीं थे. इन दोनों पर गेंद से छेड़छाड़ के कारण उस समय एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ था. रोहित ने बुधवार को इंडिया टुडे ई-कॉन्क्लेव में कहा, ‘मैं न्यूजीलैंड दौरे की तैयारियों में जुटा था, लेकिन दुर्भाग्य से गलत समय पर चोटिल (पिंडली की चोट) हो गया था,’
ये भी पढ़ें- खाली स्टेडियम में IPL खेलेंगे रोहित? हिटमैन ने दिया ये जवाब
उन्होंने कहा, ‘मैं आस्ट्रेलिया जाकर वहां टेस्ट मैच खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता हूं. इन दो खिलाड़ियों की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलना पूरी तरह से भिन्न होगा.’
रोहित के अनुसार पारी का आगाज करना चुनौती है, जो उनको पसंद है. इसका सबूत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी शानदार शुरुआत थी, वह हालांकि 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही इस जिम्मेदारी के लिए तैयार थे, जब टीम प्रबंधन ने उन्हें स्पष्ट संकेत दे दिए थे.
उन्होंने कहा, ‘मुझसे कहा गया था कि मुझे टेस्ट मैचों में भी पारी की शुरुआत करनी पड़ सकती है. यह दो साल पुरानी बात है. मैं तभी से खुद को तैयार कर रहा था।.’ रोहित ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में बैठकर मैच देखने में कोई मजा नहीं आता है.
#eConclave | How is @ImRo45 looking at the India-Australia series if it happens in December? Listen in to what Rohit said.@BoriaMajumdar #ITVideo pic.twitter.com/9UOdJLQbw5
— IndiaToday (@IndiaToday) April 22, 2020
उन्होंने कहा, ‘आप मौका चाहते हो. हर कोई क्रीज पर उतरना चाहता है. मैं भी मैच देखना नहीं खेलना चाहता था. जब मौका मिला तो मैं तैयार था. कुछ तकनीकी पहलू थे, जिन पर मुझे ध्यान देना था।.’ रोहित ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सीरीज काफी रोमांचक होगी क्योंकि भारतीय टीम अभी अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रही है.
रोहित ने बताया- लॉकडाउन में ऐसे रखें खुद को फिट और एक्टिव
उन्होंने कहा, ‘एक टीम के तौर पर हम अभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. हर कोई विरोधी टीम के हाथों से मैच छीनना चाहता है. अगर (कोविड-19 महामारी के बावजूद) यह सीरीज होती है तो यह शानदार सीरीज होगी.’
भारत को टी20 विश्व कप में खेलने के लिए अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया जाना है, जिसके बाद उसे जनवरी तक टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन कोरोना वायरस के विश्वभर में फैले प्रकोप के कारण इसको लेकर आशंकाएं भी जताई जा रही हैं.