इन दिनों सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न के साझा क्रिकेट लीग की चर्चा चहुं ओर है. 'इंडिया टुडे' के पास उन खिलाड़ियों के नाम हैं जिनसे इस लीग से जुड़ने के लिए संपर्क किया गया है.
सचिन और शेन वार्न ने अमेरिका में होने वाले एक टी-20 लीग प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है. इसमें 28 पुराने और दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर दिखाई देंगे. खबर है कि भारत की ओर से इस लीग में सचिन के साथ, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण हो सकते हैं.
इन खिलाड़ियों से किया गया है संपर्क:
ऑस्ट्रेलिया: ग्लेन मैक्ग्रा, मैथ्यू हेडेन, रिकी पॉन्टिंग, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, ब्रेट ली
इंग्लैंड: एंड्र्यू फ्लिंटॉफ, माइकल वॉन
पाकिस्तान: वसीम अकरम, शोएब अख्तर, वकार यूनिस (संपर्क किया जाएगा), शाहिद अफरीदी
वेस्टइंडीज: ब्रायन लारा
साउथ अफ्रीका: जैक्स कालिस, एलन डोनाल्ड, लांस क्लूसनर
श्रीलंका: महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, मुथैया मुरलीधरन
कॉन्सेप्ट
केवल सुपरस्टार खिलाड़ी खेलेंगे. हर वक्त एक सुपरस्टार गेंदबाज, सुपरस्टार बल्लेबाज को गेंद फेंक रहा होगा और एक सुपरस्टार कीपर विकेटों के पीछे तैनात होगा. अपने समय के सर्वश्रेष्ठ और लीजेंड खिलाड़ियों से ही संपर्क किया गया है.
कैसे आया आइडिया?
5 जुलाई 2014. लंदन के लॉर्ड्स मैदान के 200 साल पूरे होने पर प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया था. इसी के बाद सचिन के दिमाग में यहआइडिया आया. उन्होंने शेन वॉर्न से इसकी चर्चा की. तेंदुलकर और वॉर्न ने 28 पूर्व खिलाड़ियों से कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की है, जिन्हें हर मैच के लिये 25000 डॉलर मिलेंगे. खिलाड़ियों को साढ़े तीन साल की अवधि में 15 टी-20 मैच खेलने होंगे.
अमेरिका ही क्यों?
क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे क्रिकेट को ग्लोबलाइजेशन प्रोजेक्ट को बढ़ावा मिलेगा. इससे क्रिकेट का नया फैन बेस भी तैयार हो सकता है. इससे क्रिकेट का नया बाजार भी जन्म ले सकता है और इससे खेल का विस्तार भी हो सकता है.
कब से?
अगस्त के आखिरी दिनों में शुरू होकर सितंबर तक चलेगा. अमेरिका के शिकागो और न्यूयॉर्क में होंगे मैच.