IND vs AUS 5 Match Test Series 2024-25: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा इस साल नवंबर के अंत में शुरू होगा, इस दौरान पर्थ में टेस्ट सीरीज का उद्घाटन मैच खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच होने वाली इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का फैन्स भी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. 'सिडनी मॉनिंग हेराल्ड' की रिपोर्ट के अनुसार- एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी को भी हाई-प्रोफाइल दौरे के वेन्यू के रूप में चुना गया है.
इस रिपोर्ट के अनुसार, एडिलेड सीरीज के दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा और यह एक डे-नाइट मैच होगा. इसके बाद तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. वहीं, मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी जारी करेगा. नए साल का टेस्ट मैच सिडनी में होगा. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपने अगले सीजन के शेड्यूल को अंतिम रूप नहीं दिया है, वहीं, मार्च के अंत तक शेड्यूल की अंतिम तारीखों पर ऐलान हो सकता है.
वैसे 2024-25 का भारत का ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा 1991-92 के बाद पहली बार होगा जब दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक दूसरे से खेलेंगी. ऑस्ट्रेलिया ने तब भारत को 4-0 के अंतर से हराया था.
वैसे भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली 4 टेस्ट सीरीज में हावी रहा है. पिछली चारों ही सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की दो बैक-टू-बैक टेस्ट सीरीज जीत शामिल हैं. 2018-19 और 2020-21 दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को भारत ने 2-1 के बड़े अंतर से हराया था.
A moment to savour for India! #AUSvIND pic.twitter.com/vSogSJdqIw
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 19, 2021
पिछले दौरे में भारत ने की थी शानदार वापसी
भारत के ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में उन्हें एडिलेड में खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी की थी. एडिलेड में भारतीय टीम 36 के स्कोर पर आउट हो गई थी. तत्कालीन कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति के बावजूद तब टीम इंडिया ने अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार अंदाज में वापसी की. सिडनी टेस्ट बचाने के लिए संघर्ष करने से पहले भारत ने मेलबर्न में एक-एक की बराबरी हासिल की और फिर ब्रिस्बेन में तीन विकेट से यादगार जीत हासिल की थी.
WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है टीम इंडिया
भारत ने मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप राउंड में एक भी सीरीज नहीं हारी है. दो बार के डब्ल्यूटीसी उपविजेता ने इस नए राउंड के अपने अभियान की शुरुआत पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे से की, जहां उसने 1-0 से जीत हासिल की. इसके बाद टीम ने दो टेस्ट मैचों की एक और सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया. जहां शुरुआत मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई. फिर रोहित ब्रिगेड ने हाल ही में घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराया और वर्तमान में वह डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कायम है.