scorecardresearch
 

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, इन खिलाड़ियों पर लग सकता है दांव

भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे के लिए बुधवार को खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया जाएगा. इससे पहले दौरे की कमान विराट कोहली को देने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब खबर है कि चयनकर्ता धोनी के साथ कोहली को भी आराम दे सकते हैं.

Advertisement
X
Yuvraj Singh, Zaheer Khan, Harbhajan Singh
Yuvraj Singh, Zaheer Khan, Harbhajan Singh

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन बुधवार को होना है. टेस्ट में विराट कोहली ही टीम की कमान संभालेंगे जबकि वनडे सीरीज में उन्हें आराम दिया जा सकता है. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी को भी वनडे सीरीज में रेस्ट मिल सकता है. इसके अलावा टीम में सीनियर खिलाड़ी जैसे युवराज सिंह , वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और जहीर खान की वापसी की भी अटकलें लगाई जा रही हैं.

Advertisement

राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक बुधवार दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ 10 से 14 जून तक होने वाले एक टेस्ट और 18 जून से मीरपुर में शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी.

वनडे कप्तानी पर फंसा पेच
ऐसी खबरे हैं कि वनडे सीरीज के लिए कैप्टन कूल धोनी और विराट कोहली दोनों को ही आराम दिया जाएगा. ऐसी सूरत में सुरेश रैना से कप्तानी कराए जाने की उम्मीद है. रैना इससे पहले भी वनडे टीम की कमान संभाल चुके हैं.

फुल स्ट्रेंथ होगी टेस्ट टीम
खबर आ रही है कि टेस्ट टीम फुल स्ट्रेंथ होगी. हालांकि कुछ तेज गेंदबाजों को इस एकमात्र टेस्ट मैच वाली सीरीज से आराम दिया जा सकता है. वनडे की बात करें तो धोनी और कोहली के अलावा रोहित शर्मा भी आराम चाहते हैं.

Advertisement

युवाओं में इन पर लगेगा दांव!
अगर युवा क्रिकेटरों की बात करें तो करुण नायर, श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा मनोज तिवारी और रॉबिन उथप्पा को भी टीम में जगह मिलने की उम्मीद है. आईपीएल में शानदार खेल को देखते हुए श्रेयस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

विकेटकीपर के लिए साहा होंगे बेस्ट च्वॉइस!
विकेटकीपर के तौर पर रिद्धिमान साहा का नाम सबसे आगे है, जबकि बैकअप विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन के नाम पर विचार किया जा सकता है.

स्पिन डिपार्टमेंट में भी होगा बदलाव?
कयास यह भी है कि टीम प्रबंधन युवराज सिंह, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी आखिरी मौका दे सकता है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का चुना जाना संदिग्ध है जो घुटने की चोट की वजह से आईपीएल नहीं खेल सके थे. अगर वह फिट नहीं होते हैं तो मुंबई के धवल कुलकर्णी उनकी जगह ले सकते हैं. उनके अलावा ईशांत शर्मा, वरुण आरोन और भुवनेश्वर कुमार को भी शामिल किया जा सकता है. अगर अश्विन और जडेजा दोनों को आराम मिलता है तो उनकी जगह परवेज रसूल और अक्षर पटेल स्पिन डिपार्टमेंट संभाल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement