भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को ही इंग्लैंड दौरे पर पहुंच गई है. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. इसके लिए विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह समेत लगभग पूरी टीम इंग्लैंड पहुंच गई हैं.
इसमें सबसे बड़ी बात यह रही कि रोहित शर्मा इंग्लैंड रवाना होने वाली टीम के साथ नजर नहीं आए. यानी वह अभी टीम के साथ इंग्लैंड रवाना नहीं हुए हैं. ऐसे में कई तरह की अफवाहें उड़ने लगीं. साथ ही रोहित की फिटनेस को लेकर भी सवाल उठने लगे.
20 जून को इंग्लैंड रवाना होंगे रोहित
मगर बता दें कि रोहित शर्मा अभी-अभी अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताकर लौटे हैं. वह 20 तारीख को ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर के साथ इंग्लैंड जाएंगे. इसी तारीख को भारतीय टीम को दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड भी रवाना होना है. आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसकी कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है.
England bound ✈️
— BCCI (@BCCI) June 16, 2022
📸 📸: Snapshots as #TeamIndia takes off for England. 👍 👍 pic.twitter.com/Emgehz2hzm
भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल:
24-27 जून वॉर्म-अप मैच बनाम लिस्सेस्टरशायर
1- 5 जुलाई पांचवां टेस्ट मैच, एजबेस्टन
1 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम डर्बीशायर
3 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम नॉर्थम्पटनशायर
7 जुलाई पहला टी20, द एजेस बाउल
9 जुलाई दूसरा टी20, एजबेस्टन
10 जुलाई तीसरा टी20, ट्रेंट ब्रिज
12 जुलाई पहला वनडे, द ओवल
14 जुलाई दूसरा वनडे, लॉर्ड्स
17 जुलाई तीसरा वनडे, ओल्ड ट्रैफर्ड