scorecardresearch
 

Ind vs Sa, Omicron: क्या रद्द होगा टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा? BCCI ने बुलाई अहम बैठक

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण हलचल मची है. बीसीसीआई ने शनिवार को एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे को लेकर मंथन किया जाएगा.

Advertisement
X
BCCI
BCCI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिसंबर में भारत का साउथ अफ्रीकी दौरा
  • कोरोना संकट के कारण बढ़ी BCCI की चिंता

Ind vs Sa, Omicron: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ का असर तेज़ होने के बाद हलचल तेज़ है. इसी वजह से दिसंबर में भारत के होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी संकट के बादल हैं. इसी विषय को लेकर बीसीसीआई शनिवार को एक अहम बैठक कर सकती है. 

जानकारी के मुताबिक, साउथ अफ्रीका में कोरोना के बढ़ते असर के बीच बीसीसीआई चिंतित है. ऐसे में शनिवार को होने वाली बैठक में भारत के आने वाले दौरे पर चर्चा होगी. साथ ही इंडिया-ए की टीम तो अभी ही साउथ अफ्रीका में मौजूद है, वहां के हालात को देखा जाएगा.

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पहले अधिकारियों से बात की जाएगी और उसके बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से चर्चा होगी. सभी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा.

क्या इंडिया-ए टीम को वापस बुलाया जाएगा, हमारी नज़र हालात पर बनी हुई है. टीम को वापस बुलाया जाएगा या नहीं, अभी इसपर कुछ कहना जल्दबाजी होगा. हम लगातार खिलाड़ियों के संपर्क में हैं, ऐसे में घबराने की कोई बात नहीं है. 

Advertisement

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका में फैले कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर दुनिया के कई देश सतर्क हो गए हैं. भारत सरकार भी इसको लेकर सख्ती बरत रही है, शनिवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में इसको लेकर बैठक हुई. 

अगर टीम इंडिया के साउथ अफ्रीकी दौरे की बात करें तो भारत को वहां कुल तीन टेस्ट खेलने हैं, जो 17 दिसंबर से शुरू होंगे. इसके अलावा तीन वनडे और चार टी-20 मैच भी होने हैं. 

(इनपुट: नितिन श्रीवास्तव)

 

Advertisement
Advertisement