scorecardresearch
 

India vs South Africa: टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से ये स्टार बॉलर बाहर

भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लग गया है. तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया भारत के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
X
Anrich Nortje (Getty)
Anrich Nortje (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनरिक नोर्किया टेस्ट सीरीज से बाहर
  • 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज

भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लग गया है. तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया भारत के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि एनरिक नोर्किया टेस्ट टीम नें चुने जाने से पहले भी चोट से जूझ रहे थे, लेकिन टेस्ट मैच से ठीक पहले नोर्किया अपनी चोट से नहीं उबर पाए, जिसकी वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टीम से बाहर होना पड़ा. 

Advertisement

एनरिक नोर्किया इस दक्षिण अफ्रीकी टीम की गेंदबाजी की अहम कड़ी हैं. कैगिसो रबाडा के साथ मिलकर इन्होंने दक्षिण अफ्रीका को अहम मौकों पर सफलताएं दिलाई हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि एनरिक नोर्किया अपनी पहले की इंजरी की वजह से टीम इंडीया के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. नोर्किया की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी के नाम का ऐलान कोविड-19 की वजह से नहीं किया जाएगा. 

कोविड-19 के नए वैरिएंट 'Omicron' के मरीज दक्षिण अफ्रीका में ज्यादा हैं इसलिए दोनों टीमें एक कड़े बायो- बबल में रह रही हैं. एनरिक नोर्किया ने इस साल 5 टेस्ट मुकाबलों में 25 विकेट झटके हैं. 28 वर्षीय नोर्किया लंबे समय से अपनी फिटनेस से परेशान हैं. नोर्किया ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47 विकेट हासिल किए. नोर्किया ने अपने टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ 2019 में पुणे में किया था. 

Advertisement

हाल ही में एनरिक नोर्किया  को उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने अगले सीजन के लिए रिटेन भी किया था. नोर्किया  लगातार अपने प्रदर्शन से दिल्ली के लिए एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement