scorecardresearch
 

IND vs SA, Shikhar Dhawan: 'वह मिस्टर ICC हैं', ODI सीरीज के लिए धवन के सपोर्ट में उतरा यह दिग्गज

पिछले कुछ सालों में ओपनर शिखर धवन 50 ओवर के प्रारूप में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. धवन ने रोहित शर्मा ने शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप कर कई मुकाबलों में भारत के जीत की नींव रखी. इस सबके बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए धवन का चुना जाना तय नहीं है.

Advertisement
X
Dhawan (getty)
Dhawan (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वनडे सीरीज के लिए धवन का चुना जाना तय नहीं 
  • इस साल श्रीलंका दौरे पर टीम के कप्तान थे धवन

IND vs SA, Shikhar Dhawan: पिछले कुछ सालों में ओपनर शिखर धवन 50 ओवर के प्रारूप में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. धवन ने रोहित शर्मा ने शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप कर कई मुकाबलों में भारत के जीत की नींव रखी. इस सबके बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए धवन का चुना जाना तय नहीं है.

Advertisement

वैसे, धवन की उम्र भी अब उनके साथ नहीं है. ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में रनों का अंबार लगा रहे हैं. हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा इस सलामी बल्लेबाज के समर्थन में सामने आ गए हैं. चोपड़ा को लगता है कि शिखर धवन को प्रोटियाज के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज में में खेलने की जरूरत है.

चोपड़ा का मानना है कि घरेलू प्रतियोगिता में खराब प्रदर्शन के बावजूद बाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम में बनाए रखने की जरूरत है. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए चोपड़ा ने शानदार करियर रिकॉर्ड के लिए 36 वर्षीय धवन की सराहना की. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने आईसीसी के ओडीआई इवेंट्स में धवन के बेहतरीन रिकॉर्ड के बारे में भी बताया.

चोपड़ा ने कहा, 'भारतीय टीम ने 2021 में ज्यादा एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है, तो उन्हें क्यों ड्रॉप करें?  कुछ लोगों ने जोर देकर कहा था कि उन्हें टी20 विश्व कप में भी चुना जाना चाहिए था. सिर्फ इसलिए कि ऋतुराज रन बना रहे हैं या अय्यर ओपन कर सकते हैं, या रोहित-राहुल की जोड़ी सेट हो चुकी है. मुझे लगता है कि उन्हें ड्रॉप करना काफी अनुचित होगा.'

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने कहा, '12, 8 (18), 14, 12 और 0 - विजय हजारे ट्रॉफी में उनका यह अंतिम पांच स्कोर है. क्या आपको उन्हें चुनना चाहिए?  मुझे लगता है कि वह होने चाहिए. धवन भारत के सत्यापित बल्लेबाज हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वह मिस्टर आईसीसी हैं. अगर हम 2023 विश्व कप को देखें, अगर वह फिट रहते हैं - तो क्यों नहींं.'

44 वर्षीय ने चोपड़ा ने कहा, 'यदि वह खराब खेलते हैं, तो आप उन्हें ड्रॉप कर देते हैं. लेकिन अगर कोई बेहतर कर रहा है और फिर आप उन्हें ड्रॉप कर देते हैं - तो यह उचित नहीं है. यदि आप कुछ घरेलू प्रदर्शनों के आधार पर अपनी काबिलियत सिद्ध करवा चुके भारतीय खिलाड़ी को बाहर कर रहे हैं, तो यह बहुत अनुचित होगा.'

चोपड़ा ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के दौरे पर होना चाहिए. यदि भारत किसी स्टेज में बदलाव की ओर देख रहा है, तो कृपया उनसे बात करें. कम्युनिकेशन काफी महत्वपूर्ण है - खासकर जब आप एक वरिष्ठ खिलाड़ी को हटा रहे हैं. उन्हें बताएं और विश्वास में लें.'

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बात यह है कि धवन इस साल एकदिवसीय मैचों में भारत के प्रमुख रन-स्कोरर हैं. इसके अलावा वह सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंकाई दौरे के दौरान भारत के कप्तान थे. साल 2021 में इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने 59.40 की औसत से 297 रन बनाए हैं.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement