Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है. खराब प्रदर्शन के चलते रहाणे को उप-कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है. वैसे अनुभव के आधार पर टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में पक्की नहीं है. श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहाणे की राह को और मुश्किल बना दिया है.
अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का भी मानना है कि अजिंक्य रहाणे के लिए साउथ अफ्रीकी दौरे पर भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल होगा.
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'कठिन, मैं यही कह सकता हूं क्योंकि ईमानदारी से कहा जाए तो वह एक स्टार्टर नहीं हैं. मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल होगा.'
गंभीर ने आगे कहा, 'आपको श्रेयस अय्यर मिल गए हैं, भारत या कप्तान के लिए उनके हालिया प्रदर्शन के चलते उन्हें ड्रॉप करना बहुत मुश्किल होगा. साथ ही, हनुमा विहारी ने भी वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है.'
अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने के बाद से सिर्फ दो अर्धशतक बनाए हैं. साथ ही पिछली 29 पारियों में उनका 25 के करीब रहा है.
साल 2021 में रहाणे का 12 टेस्ट में औसत 19.57 का रहा है. वह अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं लेकिन यह गिरावट कुछ सालों से बनी हुई है. 2017 में उनका औसत 34.62 था, इसके बाद 2018 में सामान्य से कम 30.66 का रहा. हालांकि, रहाणे ने 8 टेस्ट में 71.33 की औसत के साथ साल 2019 का अंत किया.
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने रहाणे को टेस्ट में शामिल करने के फैसले का समर्थन किया है. बांगड़ ने कहा, 'अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जगह मिली है और उन्हें भी चुना जाना चाहिए था क्योंकि आपको निश्चित रूप से वहां अनुभव की आवश्यकता होगी. क्या उन्हें पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलेगा यह एक प्रश्न चिह्न है और टेस्ट मैच से पहले जो मुकाबला खेला जाना है वह महत्वपूर्ण होने वाला है.'