scorecardresearch
 

IND tour of SA: 'अबे, चल रे', रहाणे ने अफ्रीका से डाली फोटो तो रोहित ने किया ये कमेंट

अजिंक्य रहाणे ने साथी खिलाड़ियों के साथ वाली एक फोटो शेयर की. इस पर रोहित शर्मा ने जो कमेंट किया है. वह फैंस को पसंद आ रहा है. कुछ यूजर्स ने साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं...

Advertisement
X
Ajinkya Rahane (Instagram)
Ajinkya Rahane (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा
  • दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से

India tour of South Africa: टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच तीन टेस्ट और फिर इतने ही वनडे मैचों की सीरीज होनी है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इसी बीच भारतीय खिलाड़ी भी थोड़ी मौज-मस्ती करते नजर आते रहे हैं. प्लेयर्स इसके कुछ फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हैं.

Advertisement

ऐसा ही कुछ अजिंक्य रहाणे ने भी किया. उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ वाली एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस पर रोहित शर्मा ने जो कमेंट किया है. वह फैंस को पसंद आ रहा है. कुछ यूजर्स ने तो सभी खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

रहाणे की पोस्ट पर रोहित का मजेदार कमेंट

दरअसल, रहाणे ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें उनके साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव नजर आ रहे हैं. रहाणे ने फोटो के साथ पोस्ट में लिखा- 'टॉप के लोगों के साथ अच्छा समय'. इस पर कमेंट करते हुए रोहित ने लिखा- 'अबे चल रे.'

चोट के चलते टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे रोहित

रोहित शर्मा को हाल ही में विराट कोहली की जगह वनडे और टी20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है. जबकि टेस्ट में कोहली ही कमान संभालते रहेंगे. रोहित शर्मा चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे. वह अभी बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में पूरी तरह फिट होने के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं. वहीं, वनडे में रोहित की वापसी होगी. इस सीरीज में कोहली भी खेलेंगे.

Advertisement
Advertisement