India Tour of South Africa: विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टेस्ट टीम टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया का लक्ष्य साउथ अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर होगा. इसके लिए रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में विराट कोहली को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी होगी. इस कठिन मिशन के लिए विराट समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है.
अब विराट कोहली ने पहले दिन के अभ्यास के बाद ट्विटर पर एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा जैसे प्लेयर्स नजर आ रहे हैं. कोहली ने साथ ही लिखा, 'सेशन एक पूरा हुआ.'
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया था, जिसे लेकर भारतीय क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है. विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान के बाद तो बीसीसीआई और कोहली के बीच का मतभेद और गहरा गया था. अब विराट भी इन चीजों को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेंगे.
26 दिसंबर को सेंचुरियन में टेस्ट मुकाबले के जरिए अफ्रीकी दौरे का आगाज होना है. इसके बाद 3-7 जनवरी तक जोहानिसबर्ग में दूसरा एवं 11-15 जनवरी के दौरान केपटाउन में आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. फिर 19 जनवरी को पार्ल में मुकाबले के जरिए वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. 21 जनवरी को पार्ल में ही दूसरा एवं 23 जनवरी को केपटाउन में आखिरी वनडे मुकाबला निर्धारित है.
विराट कोहली खत्म करेंगे सूखा?
विराट कोहली को अब इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए दो साल से ज्यादा हो चुके है. कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने ईडन गार्डन्स में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल 58 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन उनके बल्ले से इस दौरान शतक नहीं निकला. फैंस को उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली शतक का सूखा जरूर खत्म करेंगे.
उधर, वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बाद में किया जाना है. उम्मीद जताई जा रही है कि नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा समय पर फिट हो जाएंगे. इसके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के भी इस सीरीज के लिए फिटनेस हासिल कर लेने की संभावना है. वहीं विराट कोहली ने भी प्रेंस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया था कि वह वनडे सीरीज में भाग लेने के लिए तैयार हैं.