scorecardresearch
 

India Tour of South Africa: विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौटे, ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौट आए हैं. कोहली प्रिटोरिया में चल रहे तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड गेम में नहीं भाग ले पाए. कोहली के पहले टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है.

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय टीम इस समय तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, वहीं टेस्ट सीरीज का आयोजन बाकी है. अब टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

Advertisement

किंग कोहली को क्या हुआ?

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौट आए हैं. ऐसे में कोहली प्रिटोरिया में चल रही तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड गेम में भाग नहीं ले पाए हैं. बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि कोहली 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर साउथ अफ्रीका वापस आ जाएंगे.

विराट कोहली लगभग तीन दिन पहले मुंबई के लिए रवाना हुए. उन्होंने इसके लिए बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट से अनुमति ले ली थी. कोहली के शुक्रवार (22 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका लौटने की उम्मीद है. उधर 26 साल के गायकवाड़ को 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. वह इस चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.

Advertisement

शमी पहले ही हो चुके बाहर

उधर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले ही टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी जिनकी टेस्ट सीरीज में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी, उनको बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने खेलने की मंजूरी नहीं दी. ऐसे में वर्ल्ड कप का यह स्टार गेंदबाज दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गया.

साउथ अफ्रीका के लिए 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन 
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग

भारत और साउथ अफ्रीका का टेस्ट में ओवरऑल रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 42
भारत जीता: 15
साउथ अफ्रीका जीता: 17
ड्रॉ: 10 

भारत-SA का टेस्ट में रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में जब मैच हुए)
कुल टेस्ट: 23
साउथ अफ्रीका जीता: 12
भारत जीता: 4
ड्रॉ 7

Live TV

Advertisement
Advertisement