scorecardresearch
 

India vs South Africa, Priyank Panchal: 100 FC मैच की तपस्या के बाद मिला मौका, जानें- कौन है वो खिलाड़ी जो लेगा रोहित की जगह

अहमदाबाद में जन्मे प्रियांक पांचाल का टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 मुकाबले खेलने के बाद उन्हें यह कामयाबी हासिल हुई है. इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए प्रियांक को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया था. 

Advertisement
X
Priyank Panchal (twitter)
Priyank Panchal (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियांक को भारतीय दल में किया गया शामिल 
  • गुजरात के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं प्रियांक 

India vs South Africa, Priyank Panchal: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. प्रियांक को उप-कप्तान रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल गया है, जो हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं. 31 साल के प्रियांक पांचाल चंद दिनों पहले भारत-ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका में थे, ऐसे में उनका अनुभव भारतीय टीम के काम आ सकता है.

Advertisement

9 अप्रैल 1990 को अहमदाबाद में जन्मे प्रियांक पांचाल का टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 मुकाबले खेलने के बाद उन्हें यह कामयाबी हासिल हुई है. इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में प्रियांक को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया था.

2008 में किया फर्स्ट क्लास डेब्यू

प्रियांक पांचाल ने 27 फरवरी 2008 को गुजरात के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ अपना लिस्ट-ए पदार्पण किया. डेब्यू पारी में ही प्रियांक पांचाल ने 115 गेंदों पर 17 चौकों और 1 छक्के की मदद से 123 रन बना दिए.

उसी साल नवंबर में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के जरिए उन्होंने प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया, जिसमें गुजरात ने एक पारी और 227 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी. प्रियांक पांचाल ने साल 2014 में झारखंड के खिलाफ मुकाबले से अपना टी20 डेब्यू किया.

Advertisement

2016-17 में किया धमाका

नवंबर 2016 में पांचाल गुजरात के लिए तिहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. फिर अगले महीने वह गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी के एक सत्र में 1,000 रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी बने. 2016-17 के उस रणजी सीजन में प्रियांक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 10 मैचों की 17 पारियों में कुल 1310 रन बनाए थे. इसके चलते उनकी टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता.

शानदार रहा है घरेलू करियर 
दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने 100 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.52 की औसत से 7011 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 शतक और 25 अर्धशतक निकले. 75 फर्स्ट क्लास मैचों में प्रियांक ने 40.19 की औसत से 2854 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 18 अर्धशतक शामिल रहे. प्रियांक ने 50 टी20 मुकाबलों में भी भाग लिया है, जिसमें उन्होंने 29.48 की एवरेज से 1327 रन बनाए.

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement