scorecardresearch
 

विंडीज दौरे के बाद श्रीलंका जाएगी टीम इंडिया, तारीखों का हुआ ऐलान

वेस्टइंडीज दौरे के बाद भी टीम इंडिया को काफी क्रिकेट खेलनी है. टीम के कार्यक्रम में अब श्रीलंका दौरे का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल, जुलाई महीने में भारत को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां उन्हें 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

Advertisement
X
श्रीलंका में टेस्ट, वनडे, टी 20 सीरीज खेलेगा भारत
श्रीलंका में टेस्ट, वनडे, टी 20 सीरीज खेलेगा भारत

Advertisement

वेस्टइंडीज दौरे के बाद भी टीम इंडिया को काफी क्रिकेट खेलनी है. टीम के कार्यक्रम में अब श्रीलंका दौरे का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल, जुलाई महीने में भारत को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां उन्हें 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है.

तय कार्यक्रम के अनुसार विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया 19 जुलाई को कोलंबो पहुंचेगी और 21 और 22 जुलाई को वो अभ्यास मैच में खेलेगी. 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट 26 से 30 जुलाई तक कैंडी में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट गॉल में 4 से 8 अगस्त के बीच खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलंबो के एसएससी में 12 अगस्त को खेला जाना है. टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज 24 अगस्त से 3 सितम्बर के बीच खेली जाएगी. दौरे का एकमात्र टी-20 मुकाबला 6 सितम्बर को कोलंबो में होना है.

Advertisement

भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है :
अभ्यास मैच - 21 और 22 जुलाई, सुबह 10 बजे भारतीय समयानुसार

टेस्ट सीरीज :

पहला टेस्ट - 26-30 जुलाई, कैंडी, सुबह 10 बजे भारतीय समयानुसार

दूसरा टेस्ट - 4-8 अगस्त, गॉल, सुबह 10 बजे भारतीय समयानुसार

तीसरा टेस्ट - 12-16 अगस्त, कोलंबो, सुबह 10 बजे भारतीय समयानुसार

वन-डे सीरीज :
पहला वनडे - 20 अगस्त, कोलंबो, दोपहर 2 : 30 बजे भारतीय समयानुसार

दूसरा वनडे - 24 अगस्त, दंबुला, दोपहर 2 : 30 बजे भारतीय समयानुसार

तीसरा वनडे - 27 अगस्त, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोपहर 2 : 30 बजे भारतीय समयानुसार

चौथा वनडे - 30 अगस्त, पल्लेकेले स्टेडियम, दोपहर 2 : 30 बजे भारतीय समयानुसार

पांचवां वनडे - 3 सितंबर, कोलंबो, दोपहर 2 : 30 बजे भारतीय समयानुसार

टी20 अंतरराष्ट्रीय - 6 सितंबर, कोलंबो, पल्लेकेले स्टेडियम, शाम 7 बजे भारतीय समयानुसार

Advertisement
Advertisement