भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन जारी है. वनडे सीरीज जीतने वाली शिखर धवन की इस टीम ने टी20 सीरीज का आगाज भी जीत से किया है. रविवार को सीरीज के पहले मुकाबले में उसने श्रीलंका को 38 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कुछ ऐसा किया जिससे उनकी सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मैच शुरू होने से पहले जब राष्ट्रगान गाए जा रहे थे तो कैमरे की नजरें हार्दिक पंड्या पर टिकीं. ऐसा इस वजह से क्योंकि वह श्रीलंका का राष्ट्रगान गा रहे थे. हार्दिक पंड्या के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया. भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. सूर्यकुमार के अलावा कप्तान शिखर धवन ने बी 46 रनों की पारी खेली.
Hardik Pandya Appreciation tweet 🏏👌@hardikpandya7 is singing Sri Lanka national anthem 🇮🇳❤️🇱🇰 #Cricket #SLvIND #HardikPandya #SL #BCCI
— raghava.eth (@imraghava) July 25, 2021
P.S. I learnt it couple of years ago. Give it a try :) pic.twitter.com/THatyPmHvX
The Moment @hardikpandya7 sang #SriLanka anthem ❤️❤️ #INDvSL Proud of you Bro #MI #MumbaiIndians pic.twitter.com/q1f60sRZYO
— Mohamed Ruzny Nisfer (@MhdRuz) July 25, 2021
Love Cricket ❤
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) July 25, 2021
Indian cricketer Hardik Pandya is singing Sri Lankan national anthem before #SLvIND cricket match.
Love from Sri Lanka @hardikpandya7 🙏
🇱🇰 ❤ 🇮🇳#LKA #Cricket #SriLanka #India pic.twitter.com/YalsBqLR7p
Is it just me that saw @hardikpandya7 singing the SL national anthem, then? #SLvInd pic.twitter.com/TuALbiRFu4
— Pranith (@Pranith16) July 25, 2021
जब श्रीलंकाई बल्लेबाजों की बारी आई, तब भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. 23 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद से ही श्रीलंका की बल्लेबाजी बिखराव का शिकार हुई और एक के बाद एक विकेट गिरते गए. अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लंबे समय बाद फिर अपनी स्विंग का कमाल दिखाया और सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए.
उन्होंने मात्र 22 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और भारत की इस जीत में एक अहम भूमिका निभाई. दीपक चाहर ने भी सधी हुई गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खामोश रखा और 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.