scorecardresearch
 

Cheteshwar Pujara Team India: पुजारा को बलि का बकरा क्यों बनाया... सुनील गावस्कर ने टीम सेलेक्शन पर उठाए सवाल

विंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया जाना चर्चा का विषय बन गया है. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी चयनकर्ताओं के इस फैसले की आलोचना की है.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा (@Getty Images)
चेतेश्वर पुजारा (@Getty Images)

विंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 23 जून (शुक्रवार) को किया गया था. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के ही हाथों में रहेगी. वहीं मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया. 

Advertisement

35 साल के पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया जाना चर्चा का विषय बन गया है. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने चयनकर्ताओं के फैसले की आलोचना की है. चेतेश्वर पुजारा को इससे पहले साल 2022 के साउथ अफ्रीका दौरे के बाद भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि काउंटी चैम्पियनशिप में ससेक्स के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद वह फिर से भारतीय टीम में लौट आए थे.

बाकी को टीम में रखने का क्या पैमाना है?

गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, 'पुजारा को क्यों हटा दिया गया है? उन्हें बाकी बल्लेबाजों की नाकामी के लिए बलि का बकरा क्यों बनाया गया है. वह भारतीय क्रिकेट के एक वफादार और शांत खिलाड़ी हैं. फर्क इतना है कि बाकी प्लेयर्स की तरह लेकिन उनके लाखों फॉलोअर्स नहीं हैं, जो उनके पक्ष में शोर मचा सकें. यह मेरी समझ से परे है. उन्हें बाहर करने और बाकी को टीम में रखने का क्या मापदंड है? मुझे इस बारे में नहीं पता क्योंकि आजकल सेलेक्टर की मीडिया से कोई बातचीत नहीं होती है.'

Advertisement

सुनील गावस्कर ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा को सिर्फ उनकी उम्र की वजह से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए. गावस्कर का मानना है कि पुजारा इकलौते बल्लेबाज नहीं थे जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे. टीम के टॉप- चार बल्लेबाज पहली पारी में सिर्फ 71 रन पर आउट हो गए थे. पुजारा ने 14 और 27 रन बनाए, लेकिन वह अकेले नहीं थे जिन्हें संघर्ष करना पड़ा. अजिंक्य रहाणे मैच में 50 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे.

क्लिक करें- यशस्वी से लेकर नवदीप सैनी तक... विंडीज दौरे के लिए इन 5 खिलाड़ियों की खुली किस्मत

गावस्कर कहते हैं, 'वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, यानी कि उन्होंने काफी रेड-बॉल क्रिकेट खेला है. आज खिलाड़ी 39-40 साल की उम्र तक खेल सकते हैं और जब तक आप रन बना रहे हैं, तब तक खेल सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि उम्र कोई कारक होनी चाहिए. अजिंक्य रहाणे के अलावा भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही. पुजारा पर ही ठीकरा क्यों फोड़ा गया, यह चयनकर्ताओं को बताना होगा.'

देखा जाए तो पिछले 28 टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा का औसत सिर्फ 29.69 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए. क्रिकेट विश्लेषकों का का मानना ​​है कि टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किए गए यशस्वी जयसवाल विंडीज के खिलाफ नंबर-3 पोजीशन पर बैटिंग करने के लिए उतर सकते हैं.

Advertisement

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

क्लिक करें- टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर बनने को लेकर सहवाग ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा टेस्ट- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

    Advertisement
    Advertisement