scorecardresearch
 

अब बिना प्रैक्टिस मैच खेले साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया

CSA ने कहा, ‘भारत का यूरोलक्स बोलैंड पार्क में होने वाला दो दिवसीय अभ्यास मैच अब नहीं होगा. भारत ने इन दिनों ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने का फैसला किया है.’

Advertisement
X
कोहली और धवन
कोहली और धवन

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत का दो दिवसीय अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने सोमवार को यह जानकारी दी.

CSA के मुताबिक इसकी जगह भारतीयों ने इन दिनों में ट्रेनिंग करने का विकल्प चुना है. CSA ने कहा, ‘भारत का यूरोलक्स बोलैंड पार्क में होने वाला दो दिवसीय अभ्यास मैच अब नहीं होगा. भारत ने इन दिनों ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने का फैसला किया है.’

अभ्यास मैच रद्द करने का कोई आधिकारिक कारण नहीं दिया गया है, लेकिन इसका मतलब हुआ कि भारत अगले साल पांच जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में बिना कोई अभ्यास मैच खेले उतरेगा.

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इस बीच पीटीआई को बताया कि युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, आवेश खान, नवदीप सैनी और बासिल थंपी नेट गेंदबाजों के रूप में भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका जाएंगे.

Advertisement

इसके पीछे विचार यह है कि इससे मेहमान टीम के बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी तैयारी में मदद मिलेगी. सभी डे-नाईट वनडे मैचों के समय में भी बदलाव किया गया है और ये सभी अब आधा घंटा पहले शुरू होंगे.

Advertisement
Advertisement