भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम यहां जापान के खिलाफ आमंत्रण टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रही भारतीय सीनियर पुरूष हॉकी टीम की हौसलाअफजाई के लिए आज कोच राहुल द्रविड़ के साथ पहुंची.
द्रविड़ कल पापुआ न्यू गिनी पर मिली जीत के बाद माउंट माउंगानुइ से यहां आए थे और हॉकी खिलाड़ियों से मिले. वह आज पूरी टीम को लेकर हॉकी मैच देखने आए जिसमें भारत ने जापान को 6-0 से हराया.
India U-19 boys in attendance to show their support for @TheHockeyIndia men who beat Japan 6-0 at Tauranga, New Zealand #U19CWC pic.twitter.com/fcxgayLoEl
— BCCI (@BCCI) January 17, 2018
बीसीसीआई ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा,‘भारत की अंडर 19 टीम हॉकी टीम की हौसलाअफजाई करने तौरंगा पहुंची.' इससे पहले द्रविड़ से मिलने पर भारतीय हॉकी टीम में वापसी करने वाले पूर्व कप्तान और गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने ट्विटर पर द्रविड़ के साथ फोटो साझा किया.
उन्होंने लिखा ,‘‘महान क्रिकेटर से मिलकर काफी हौसलाअफजाई हुई. वह इतने विनम्र हैं कि हॉकी टीम का मनोबल बढाने यहां आये. शुक्रिया राहुल भाई.’’
भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराने के बाद पापुआ को दस विकेट से मात दी. आज उसके लिए विश्राम का दिन था. अब उसे शुक्रवार को जिंबाब्वे से खेलना है.