scorecardresearch
 

U19 World Cup: वर्ल्ड चैम्पियन बनने से दो कदम दूर टीम इंडिया, AUS को 74 रनों से पीटा

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली. अंत में अर्थव (55) ने टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement
X
Under 19 world cup 2020
Under 19 world cup 2020

Advertisement

  • भारतीय टीम ने 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है
  • ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप की खिताबी दौड़ से बाहर हो गई

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से मात देकर 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप की खिताबी दौड़ से बाहर हो गई.

बता दें कि इस मैच में गेंदबाजों का बोलबाला रहा ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारत को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया.

मौजूदा विजेता भारत 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 233 रन ही बना पाया. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 159 रनों पर समेट कर जीत दर्ज कर ली.

Advertisement

बता दें कि भारत को अंडर-19  वर्ल्ड कप 2020 टूर्नामेंट में अब तक कोई भी टीम मात नहीं दे पाई. ग्रुप-ए से अजेय रहते हुए भारत ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में आई थी.

234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ओवर में तीन विकेट खो दिए. इनमें से दो विकेट कार्तिक त्यागी ने लिए जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. सलामी बल्लेबाज सैम फैनिंग हालांकि एक छोर पकड़े खड़े थे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला रहा था.

उन्होंने 127 गेंदों की पारी में सात चौके और तीन चौकों की मदद से 75 रन बनाए. निचले क्रम में लियाम स्कॉट ने 35 और पैट्रिक रोव ने 21 रन बनाकर उनका साथ देने की कोशिश तो की लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने वे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए. भारत के लिए कार्तिक ने चार विकेट लिए. आकाश सिंह को तीन और रवि बिश्नोई को एक सफलता मिली.

ऐसी रही भारत की पारी

भारतीय अंडर-19 टीम को मध्य क्रम ने निराश किया, जबकि निचले क्रम ने किसी तरह टीम को 200 का आंकड़ा पार कराने में अहम भूमिका निभाई, जिसमें अर्थल अंकोलेकर के नाबाद 55 रनों ने सबसे बड़ा रोल अदा दिया.

Advertisement

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने 82 गेंदों का सामना कर आठ चौके और दो छक्के मारे. दूसरे सलामी बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना सिर्फ 14 रन ही बना सके और 35 के कुल स्कोर पर टीम के पहले विकेट के रूप में आउट हुए.

ये भी पढ़ें- 2020 U19 World Cup: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 234 रनों का टारगेट

यहां से भारतीय युवा लगातार विकेट खोते रहे. तिलक वर्मा दो, कप्तान प्रियम गर्ग पांच, ध्रुव जुरेल 15, जल्दी पवेलियन लौट लिए. जायसवाल भी 102 को कुल स्कोर पर आउट हो गए थे.

अंत में सिद्देश वीर 25, और रवि बिश्नोई ने जुझारूपन दिखाते हुए अर्थव का साथ दिया और टीम को टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. अर्थव ने 54 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कोरे कैली और टॉड मर्फी ने दो-दो विकेट लिए. मैथ्यू विलियंस, कोनोर सुली ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisement
Advertisement