scorecardresearch
 

India U-19 WC: टीम इंडिया के मिशन WC पर कोरोना का साया, अंडर-19 टीम के कप्तान समेत 5 खिलाड़ी पॉजिटिव

वेस्टइंडीज़ में अंडर-19 वर्ल्डकप खेलने पहुंची भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें कप्तान यश ढुल का भी नाम है.

Advertisement
X
Yash Dhull (Getty Images)
Yash Dhull (Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंडर-19 टीम के कप्तान कोरोना पॉजिटिव
  • टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी आइसोलेशन में

India U-19 WC: वेस्टइंडीज़ में अंडर-19 वर्ल्डकप खेलने पहुंची भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें कप्तान यश ढुल का भी नाम है.

Advertisement

इसी वजह से बुधवार को खेले गए मुकाबले में यश ढुल मैदान पर नहीं उतरे और उनकी जगह निशांत सिंधु को कप्तानी करनी पड़ी. भारतीय टीम बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ अपना मुकाबला खेल रही है.

जानकारी के मुताबिक, कप्तान यश ढुल, उप-कप्तान एसके राशिद समेत पांच खिलाड़ियों को अब आइसोलेसन में रखा गया है. माना जा रहा है कि टीम इंडिया के कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी आइसोलेट किया गया है. आयरलैंड के खिलाफ भारत को प्लेइंग-11 तैयार करने में भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा.

छह खिलाड़ियों‌ की वर्तमान स्थिति इस प्रकार है-

1. सिद्धार्थ यादव: आरटी‌-पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव

2. मानव पारख: कोविड-19 का लक्षण दिखा है, लेकिन उनके आरटी-पीसीआर टेस्ट के परिणाम का इंतजार है. रैपिड एंटीजन टेस्ट का परिणाम नकारात्मक आया है.

3. वासु वत्स: कोविड-19 के लक्षण दिखे हैं, लेकिन आरटी-पीसीआर परीक्षण के परिणाम का इंतजार है.  रैपिड एंटीजन टेस्ट का परिणाम निगेटिव आया है.

Advertisement

4. यश ढुल: रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.

5. आराध्य यादव: रैपिड एंटीजन टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव आया है.

6. एसके रशीद: रैपिड एंटीजन टेस्ट का परिणाम सकारात्मक आया है.
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और प्रबंधन एवं कोचिंग यूनिट के संपर्क में है. सभी 6 खिलाड़ी आइसोलेशन में रहेंगे, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम की उनपर निगरानी रखेगी.

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने अपने मिशन की शुरुआत जीत के साथ की थी, वह अपने ग्रुप में इस वक्त टॉप पर चल रही है. बुधवार को भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मैच खेल रही है और फिर 22 जनवरी को युगांडा के खिलाफ मैच खेला जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement