अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय क्रिकेटर शुभमान गिल के पिता ने कहा है कि वह हमेशा से समर्पित क्रिकेटर रहा है. गिल के पिता लखविंदर सिंह ने पीटीआई से कहा,‘शुभमान हमेशा से क्रिकेट के प्रति समर्पित रहा है. मुझे विश्व कप में उसके प्रदर्शन पर खुशी और गर्व है.’
उन्होंने कहा ,‘हमें पाकिस्तान के खिलाफ उसके शतक पर खास खुशी है. वह पाकिस्तान पर जीत का सूत्रधार बना.’ उन्होंने कहा ,‘शुभमान को कभी कोई और खिलौना पसंद नहीं था, वह हमेशा बल्ले और गेंद से खेलता था. वह सोने जाने से पहले भी खेलता रहता था.’
PAK टीम का उड़ा मजाक, अब समझ में आया होगा 'अंडर-19' का मतलब
India's #FutureStars applaud their fantastic fans that cheered them into the #U19CWC Final! 👏 #PAKvIND pic.twitter.com/V2LkzSBD8o
— ICC (@ICC) January 30, 2018
गिल ने कहा ,‘हमने उसका पूरा समर्थन किया. उसे विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनाने पर 15 साल समर्पित किए . हमने अपना काम भी छोड़ दिया और कई पारिवारिक समारोहों में नहीं गए, ताकि वह क्रिकेट को समय दे सके.’
U-19 वर्ल्ड कप सेमीः शुभमान गिल का PAK के खिलाफ शतक, बनाया ये रिकॉर्ड
अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शुभमान गिल ने मैच जिताऊ नाबाद शतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. क्राइस्टचर्च में मंगलवार को टीम इंडिया ने शुभमान के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 272/9 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान की टीम 29.3 ओवरों में 69 रनों पर ढेर हो गई.
जोरदार फॉर्म में चल रहे पंजाब के इस बल्लेबाज ने 94 गेंदों में अविजित 102 रन बनाए, जिसमें उनके 7 चौके शामिल रहे. शुभमान ने अपनी पारी के दौरान टीम की जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी की. वह न सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करते रहे, बल्कि बड़े शॉट भी खेले.