India vs Pakistan Match Ground, T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत शानदार अंदाज में की है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले साउथ अफ्रीका को इसी के घर में केपटाउन टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रचा. अब अपने घर में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी जीत ली है.
भारतीय टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलना है. इसके बाद जून में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है. इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
9 जून को न्यूयॉर्क में होगा भारत-पाकिस्तान मैच
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेला जाएगा. तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका से होगा. यह तीनों मुकाबले न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे. मगर इससे पहले ही सोशल मीडिया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है.
दरअसल, एक्स पर @Vipintiwari952_ अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि ये वीडियो न्यूयॉर्क के उसी मैदान का है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. हालांकि हम यह दावा नहीं करते हैं.
वीडियो देख भड़के फैन्स, इस तरह की आलोचना
इस वीडियो में पिच और आउटफील्ड बेहद खराब नजर आ रही है. हो सकता है कि ये स्टेडियम सच में वही हो तो भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पिच दूसरी हो सकती है. मगर फिर भी यह हैरान करने वाली बात है कि आउटफील्ड बेहद खराब नजर आ रही है.
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट कर पिच और आउटफील्ड की जमकर आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, 'भाई मेरे गांव का मैदान इससे कहीं ज्यादा बेहतर है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'गली क्रिकेट जैसा लगेगा यार.'
अभी तैयार हो रहा है न्यूयॉर्क का स्टेडियम
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क (Eisenhower Park New York) में खेला जाएगा. इस वेन्यू को लेकर हाल ही में कुछ वीडियोज और फोटोज सामने आए थे. इसे लेकर यह दावा किया गया कि यह स्टेडियम अब तक तैयार नहीं हैं.
इसमें ना तो स्टैंड दिख रहा है और ना फ्लड लाइट दिख रही हैं. कुछ लोग इस दौरान क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे हैं. हालांकि इस मामले में भी कितनी सच्चाई है, यह स्पष्ट नहीं है. पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसके फोटो और वीडियो शेयर किए हैं.
ऐसा रहेगा आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट
इस साल टी20 वर्ल्ड कप 4 जून से लेकर 30 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. 20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.
यानी कि अगला टी20 वर्ल्ड कप पिछले टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा और उसमें क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी. वहीं 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी.
भारतीय टीम का शेड्यूल
5 जून - Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून - VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून - VS अमेरिका, न्यूयॉर्क
15 जून - VS कनाडा, फ्लोरिडा
20 जून - Vs सी-1 (न्यूजीलैंड) बारबाडोस
22 जून - Vs श्रीलंका, एंटीगुआ
24 जून - Vs ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया
26 जून - पहला सेमीफाइनल, गयाना
28 जून - दूसरा सेमीफाइनल, त्रिनिदाद
29 जून - फाइनल, बारबाडोस