scorecardresearch
 

...जब 'आलू' कहने पर चिढ़ बैठे इंजमाम उल हक, दर्शक को मारने घुसे क्राउड में

पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार इंजमाम उल हक के साथ टोरंटो का वाकया जुड़ा हुआ है. 1997 में भारत-पाक मैच के दौरान उन्होंने अपना आपा खोया था.

Advertisement
X
Inzamam-ul-Haq: Toronto in September 997 (Picture Courtesy: Espncricinfo)
Inzamam-ul-Haq: Toronto in September 997 (Picture Courtesy: Espncricinfo)

Advertisement

  • शांत दिखने वाले इंजमाम के गुस्से ने कहर बरपाया
  • टोरंटो में भारत-पाक मैच में इंजी ने मचाया था हंगामा

जोरदार टीवी कवरेज के जमाने में खिलाड़ियों के बर्ताव में आम तौर पर सुधार हुआ है. हालांकि कई बार अजीबोगरीब हरकतें देखने को भी मिलती हैं. 1997 में टोरंटो में पाकिस्तानी दिग्गज ने जो गलती की, उसके लिए आज के दौर में उन्हें लंबे समय तक प्रतिबंधित किया जा सकता था. तब उन्हें सिर्फ दो मैचों के लिए टीम से निकाला गया था.

जी हां! बात हो रही है पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार इंजमाम उल हक की. इंजमाम के क्रिकेट के दिनों की सबसे बड़ी मुसीबत उनके शरीर में बढ़ी हुई चर्बी थी. इस वजह से उन्हें विकेटों के बीच भागने में दिक्कत होती थी और रन आउट होना पड़ता था. इतना ही नहीं, दर्शक भी उनका मजाक उड़ाया करते थे. इसी से जुड़ा एक चर्चित वाकया है, जब 'आलू' कहने पर इंजमाम भड़क गए और मैच के दौरान दर्शकदीर्घा में घुस गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें... जब मियांदाद हुए 'आग बबूला', बॉलर को मारने के लिए उठा दिया था बल्ला

भारत-पाक मैच के दौरान इंजमाम का उड़ा मजाक

यह घटना सितंबर 1997 की है, जब कनाडा के टोरंटो में भारत और पाकिस्तान के बीच सहारा कप के वनडे मुकाबले खेले जा रहे थे. टोरंटो क्रिकेट, स्केटिंग एंड कर्लिंग क्लब मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच तब आठ दिनों में पांच मैच खेले गए थे. भारत ने शुरुआती मैच में 20 रनों की करीबी जीत हासिल की और अगले दिन दूसरे मैच में पाकिस्तान को 116 रनों पर आउट कर दिया था. इंजमाम 34 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए थे.

टीम इंडिया ने जवाबी पारी शुरू की. इसी पारी के दौरान बवाल खड़ा हुआ, जो सुर्खियों में रहा. इंजमाम बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे. तभी कनाडा बेस्ड एक भारतीय दर्शक ने इंजमाम का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. उस शख्स का नाम शिव कुमार थिंड था. वह मेगाफोन (माइक) लेकर इंजमाम के मोटेपन का मजाक उड़ा रहा था. एक दिन पहले भी उसने मैच के दौरान कुछ ऐसा ही किया था.

... और मैच में शोर उभरा- 'मोटा आलू, सड़ा आलू...'

पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' ने चश्मदीदों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा कि वह शख्स भारतीयों के उस छोटे से ग्रुप में शामिल था, जो लगातार इंजमाम को- 'ओ मोटा- सीधा खड़ा हो, मोटा आलू, सड़ा आलू...' कहते हुए चिढ़ा रहा था. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया कि इसी ग्रुप ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी निशाना बनाया था, जिन्होंने हाल ही में संगीता बिजलानी के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दिया था. देबाशीष मोहंती को 'कालिया' कहा गया था.

Advertisement

इस बीच भारतीय पारी में ड्रिंक्स ब्रेक हुआ. टीम इंडिया का स्कोर 45/1 था. और इसी के बाद हंगामा शुरू हुआ. बताया जाता है कि ब्रेक के दौरान पाकिस्तान का 12वां खिलाड़ी बल्ला लेकर थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर खड़ा हो गया. मैच में तब तक स्लिप में फील्डिंग कर रहे इंजमाम को कप्तान ने बाउंड्री पर भेज दिया. उस शख्स ने दोबारा इंजमाम को मजाक उड़ाया. इसके बाद जो हुआ वह अच्छा नहीं हुआ.

...मजाक उड़ा रहे उस शख्स पर टूट पड़े इंजमाम

'द गार्जियन' की रिपोर्ट के मुताबिक आग बबूला इंजमाम दर्शकों के बीच घुस गए और मजाक उड़ा रहे उस शख्स पर टूट पड़े. लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें पकड़ लिया. किसी तरह इंजमाम को वापस मैदान की बाउंड्री तक खींच लाया गया. इंजमाम का गुस्सा चरम पर था. इस दौरान इंजमाम का बल्ला लग गया होता, तो उस शख्स का सिर फूटना तय था. इस हंगामे की वजह से खेल 40 मिनट तक रुका रहा. भारतीय टीम प्रबंधन को भी बीच-बचाव करने उतरना पड़ा. दोनों कप्तानों ने दर्शकों से शांति से बैठने की अपील की. आखिरकार दोबारा मैच शुरू हुआ और भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी.

ये भी पढ़ें...जब क्रिकेट हुआ शर्मसार, बॉलर ने स्टंप्स उखाड़कर बल्लेबाज को दौड़ाया

Advertisement

अमूमन शांचित्त दिखने वाले इंजमाम को मैच के बाद अपनी गलती का अहसास हुआ. हालांकि उन्होंने अपनी सफाई में कहा, 'आखिर मैं कितना बर्दाश्त करता. वो शख्स मेरे धर्म, देश और परिवार को गालियां दे रहा था. मैं भी एक इंसान हूं...'

Advertisement
Advertisement