scorecardresearch
 

India vs Afghanistan Asian Games 2023 Gold Medal: एश‍ियाड में भारत ने झटका क्रिकेट का गोल्ड मेडल, अधूरे मैच में कैसे टीम इंडिया बनी 'चैम्प‍ियन'?

Asian Games 2023, India vs Afghanistan (IND vs AFG) Final Cricket Match: भारत ने क्रिकेट का गोल्ड मेडल जीत ल‍िया है. भारतीय टीम को बार‍िश की वजह से बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला. आख‍िर भारत कैसे इस मैच में व‍िजेता बना, क‍िस न‍ियम के तहत ऐसा हुआ. आइए आपको बताते हैं.

Advertisement
X
Indian Cricket Team won Gold Medal in Asian Games (Instagram)
Indian Cricket Team won Gold Medal in Asian Games (Instagram)

India vs Afghanistan Asian Games 2023 Gold Medal Match Update: भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने हांगझोउ एश‍ियन गेम्स में इत‍िहास रच दिया है. टीम इंडिया ने एश‍ियन गेम्स में गोल्ड मेडल हास‍िल किया है. इससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने भी एश‍ियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.

Advertisement

भारत और अफगान‍िस्तान का क्रिकेट का गोल्ड मेडल मैच बार‍िश की वजह से रद्द हो गया. चूंकि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेली रही टीम इंडिया शीर्ष रैंकिंग वाली टीम थी इसीलिए भारत को गोल्ड मेडल दिया गया. वहीं अफगान‍िस्तान को एश‍ियन गेम्स के स‍िल्वर स‍िल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. आज ही क्रिकेट का ब्रॉन्ज मेडल बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर जीता था. 

इससे पहले भारत ने मैच में टॉस जीता और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले फील्ड‍िंग करने का फैसला किया. अफगान‍िस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. वहीं बार‍िश की वजह से जब मैच रुका तो अफगान‍िस्तान ने 112/5 (18.2 ओवर्स) का स्कोर बना लिया था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)

अफगान‍िस्तान की शुरुआत रही बेहद खराब 

अफगान‍िस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. अफगान‍िस्तान को पहला झटका श‍िवम दुबे ने द‍िया. श‍िवम ने सबसे पहले जुबैद अकबरी (5) को आउट किया. इसके बाद अफगान‍िस्तान का स्कोर 9 रन पर पहुंचा ही होगा, तभी अर्शदीप स‍िंह ने मोहम्मद शहजाद (4) को चलता कर दिया. शहजाद का कैच विकेटकीपर ज‍ितेश शर्मा ने लपका. अफगान‍िस्तान को 3.2 ओवर्स में 12 रन पर तीसरा झटका लगा, जब नूर अली जादरान (1) रन पर आउट हो गए. इस स्कोर पर अफगानिस्तान संकट में घ‍िरती हुई द‍िख रही थी.

Advertisement

क्ल‍िक करें: आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर बांग्लादेश ने पाकिस्तान के होश उड़ाए, जीता ब्रॉन्ज मेडल

फिर शाह‍िदुल्लाह कमल (49 नॉट आउट), अफसर जजई (15 ) ने अफगान‍िस्तान को संभालने की कोश‍िश की, पर पारी का 10वां ओवर लेकर आए रव‍ि बिश्नोई की गेंद पर अफसर गच्चा खा गए और बोल्ड हो गए. उस समय अफगान‍िस्तान के खाते में 49 रन जुड़े थे. फिर अफगान‍िस्तान का पांचवां विकेट करीम जनात (5) के रूप में गिरा. उनको शाहबाज अहमद ने बोल्ड किया.

एश‍ियन गेम्स की कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें

अंत में आकर अफगानी कप्तान गुलबदीन नईब (27 नॉट) ने शाह‍िदुल्लाह संग अफगानी पारी को संभाला, लेकिन 19 ओवर की दूसरी गेंद पर बार‍िश आ गई. इस कारण मैच आगे नहीं हो सका. बार‍िश ना रुकने की वजह से बाद में फाइनल रद्द कर दिया गया और भारत ने बेहतर वरीयता के कारण गोल्ड मेडल मिल गया. वहीं अफगानिस्तान को स‍िल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. 


भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, श‍िवम दुबे, शाहबाज अहमद और रवि ब‍िश्नोई को एक-एक सफलता मिली. 

जब मलेश‍िया के ख‍िलाफ मैच में हुई बार‍िश...

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मलेश‍िया से एश‍ियन गेम्स के पहले क्ववार्टर फाइनल में भ‍िड़ंत हुई थी, बार‍िश से बाध‍ित इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 15 ओवर्स में 173/2 का स्कोर खड़ा किया. वहीं मलेशिया ने इसके बाद अपनी बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन तभी उनकी पारी में दूसरी गेंद पर बार‍िश आ गई, नतीजतन मैच कैंस‍िल हो गया. टीम इंडिया की वरीयता मलेश‍िया से ज्यादा थी इस कारण उसे सेमीफाइनल में क्वाल‍िफाई करने का मौका मिल गया. बाद में मह‍िला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से 70 गेंद शेष रहते हराया. वहीं फाइनल में रोमांचक अंदाज में श्रीलंका को कांटे की टक्कर में 19 रनों से हराया था. 

भारतीय क्रिकेट टीम का का एश‍ियन गेम्स में सफर 
भारत ने टूर्नामेंट में शुरुआत सीधे क्वार्टर फाइनल से की थी. 
- पहला मैच, क्वार्टर फाइनल: 3 अक्टूबर को हुए इस मैच में भारत को नेपाल को 23 रनों से परास्त किया. 
- दूसरा मैच, सेमी फाइनल: 6 अक्टूबर को भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंद दिया
- तीसरा मैच, फाइनल: 7 अक्टूबर को हुआ मैच रद्द, चूंकि टीम इंडिया की रैंकिंग अफगान‍िस्तान से ज्यादा थी, इसलिए उसे गोल्ड मेडल मिला. 

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: जुबैद अकबरी, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई, करीम जनत, गुलबदीन नईब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान

Advertisement

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (व‍िकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह

Live TV

Advertisement
Advertisement