भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार देर रात दुबई में खेला गया एशिया कप 2018 का सुपर चार मैच टाई रहा. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी की 64 मैचों की पारी के दम पर भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई पर समाप्त हुआ.
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन की दरकार थी और उनके हाथ में सिर्फ एक ही विकेट था. लेकिन, आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए राशिद खान ने सिर्फ 6 रन ही दिए और जडेजा का विकेट हासिल कर भारतीय पारी को 252 रनों पर समेट दिया और मैच टाई हो गया.
राशिद के अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए सात रन चाहिए थे. जडेजा ने राशिद की दूसरी गेंद पर चौके के साथ भारत को जीत के करीब पहुंचाया. जडेजा अगली गेंद पर एक रन लिया. खलील अहमद ने भी अगली गेंद पर एक रन लिया जिससे भारत को जीत के लिए अंतिम दो गेंद पर एक रन बनाना था. जडेजा ने हालांकि पांचवीं गेंद को हवा में खेलकर जादरान को कैच थमा दिया और मैच टाई हो गया.
फाइनल में 28 सितंबर को भारत का सामना बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बुधवार को होने वाले मैच के विजेता से होगा.
भारत के लिए लोकेश राहुल ने 66 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए. अंबति रायडू ने 49 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और इतने की छक्के शामिल हैं. दिनेश कार्तिक ने 44 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए आफताब आलम, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए.
शहजाद के दम पर अफगानिस्तान ने बनाए 252 रन
मोहम्मद शहजाद (124) की तूफानी पारी के बाद निचले क्रम में मोहम्मद नबी (64) के अर्धशतक के दम पर अफगानिस्तान ने भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा. शहजाद और नबी के अलावा अफगानिस्तान का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाने में सफल रही.
भारतीय गेंदबाज एक तरफ से विकेट ले रहे थे, लेकिन शहजाद दूसरे छोर से लगातार बड़े शॉट खेल अपनी टीम का स्कोरबोर्ड चला रहे थे. अफगानिस्तान ने अपना पहला विकेट 65 के कुल स्कोर पर जावेद अहमदी के रूप में खोया.
इस स्कोर में जावेद ने सिर्फ पांच रनों का योगदान दिया. अहमदी को रवींद्र जडेजा ने आउट किया. जडेजा ने ही रहमत शाह (3) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. वह 81 के कुल स्कोर पर आउट हुए.
एक रन बाद कप्तान के तौर पर अपना 200वां मैच खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कुलदीप यादव की गेंद पर हशमातुल्लाह शाहिदी (0) को स्टंप करा भारत को तीसरी सफलता दिलाई. अगली गेंद पर कुलदीप ने अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान को भी बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया.
दूसरे छोर पर खड़े शहजाद हालांकि रूके नहीं और उन्होंने अपना खेल जारी रखा. इसी बीच शहजाद ने 29वें ओवर की पहली गेंद पर पदार्पण कर रहे दीपक चहर पर चौका मार अपना पांचवां शतक पूरा किया.
That's the end of the Afghanistan innings. Mohammad Shahzad and Nabi's batting blitzkrieg takes them to 252/8. #TeamIndia require 253 to win #AsiaCup #INDvAFG pic.twitter.com/zqHVg4WdRb
— BCCI (@BCCI) September 25, 2018
जब शहजाद ने अपना शतक पूरा किया तब टीम का स्कोर सिर्फ 131 रन था. एक रन बाद चहर ने गुलबदीन नायब (15) को आउट कर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया.
यहां से शहजाद ने नबी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 180 तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर शहजाद, जाधव की गेंद पर दिनेश कार्तिक के हाथों लपके गए. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 116 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा सात छक्के लगाए.
नजीबुल्लाह जादरान ने अंत में 20 रनों का योगदान दिया. वह 226 के कुल स्कोर पर आउट हुए. नबी की पारी का अंत खलील अहमद ने 244 के कुल स्कोर पर किया. नबी ने 56 गेंदों की पारी में तीन चौकों के अलावा चार छक्के लगाए.
राशिद खान 12 रनों पर नाबाद रहे. उनके साथ अफताब आलम भी दो रनों पर नाबाद लौटे. रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए. कुलदीप यादव के हिस्से दो विकेट आए. अहमद, चहर और जाधव ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.
धोनी 200 वनडे में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय
लगभग दो साल बाद टीम की कमान संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया. वह 200 वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
धोनी वनडे प्रारुप में यह रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले और विश्व के तीसरे कप्तान बन गए. धोनी से पहले इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (230) और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (218) के नाम आते हैं.
MS Dhoni - 200th ODI as Captain of #TeamIndia 😎#INDvAFG pic.twitter.com/4PWQNzVgiA
— BCCI (@BCCI) September 25, 2018
अफगानिस्तान ने जीता था टॉस
अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन नहीं खेले. वहीं भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया. रोहित इस टूर्नामेंट में भारत के कप्तान हैं जबकि धवन उप-कप्तान, दोनों के न होने पर एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी धोनी के कंधों पर आ गई.
टीम में लोकेश राहुल, मनीष पांडे, दीपक चहर, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल को शामिल किया गया. दीपक चहर ने अपना पदार्पण मैच खेला. वहीं अफगानिस्तान ने अपनी टीम में दो बदलाव किए. शामिउल्लाह और इहसानउल्लाह मैच में नहीं खेले. इन दोनों के स्थान पर नजीबुल्लाह और जावेद अहमदी को टीम में शामिल किया गया.
Guess who's turned up at the toss for #TeamIndia.
Afghanistan wins the toss and elects to bat first #INDvAFG pic.twitter.com/mwyKFN7VmS
— BCCI (@BCCI) September 25, 2018
टीम:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, दिनेश कार्तिक, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चहर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल.
अफगानिस्तान: असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), जावेद अहमदी, रहमत शाह, हशमातुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, गुलबदीन नायब, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान.