भारतीय टीम रोज बाउल मैदान पर वर्ल्ड कप के मैच में अफगानिस्तान का सामना करेगी. भारत ने अब तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत को शीर्ष क्रम ने लगातार अच्छी शुरुआत दिलाई है और गेंदबाजी एवं फील्डिंग में भी टीम ने अनुशासित प्रदर्शन किया है.
रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है. शिखर धवन के बाहर होने और भुवनेश्वर कुमार जैसे प्रमुख खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम प्रबंधन को थोड़ी चिंता हुई है, लेकिन धवन के स्थान पर केएल राहुल ने जिस तरह का खेल दिखाया था, उससे यह चिंता थोड़ी कम हुई होगी.
“For us growing up, we had heroes we looked up to like Sachin Tendulkar. We all started like this, playing backyard cricket, just loving the sport. It’s important for them to dream.”
Wonderful words from KL Rahul explaining the #Cricket4Good message 👏 #CWC19 pic.twitter.com/5CzeydVZjA
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 22, 2019
दूसरी ओर अफगानिस्तान पिछले साल विश्व कप क्वालिफायर और एशिया कप में किए गए अपने जादुई प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो पाया है. अब तक उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
मैच से जुड़ी जानकारी-
IND vs AFG : वर्ल्ड कप मैच कब खेला जाएगा?
यह मैच शनिवार (22 जून) को खेला जाएगा.
IND vs AFG : वर्ल्ड कप मैच कहां खेला जाएगा?
यह मैच साउथेम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा.
IND vs AFG : वर्ल्ड कप मैच किस समय शुरू होगा?
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे शुरू होगा. टॉस 2.30 बजे किया जाएगा.
IND vs AFG : वर्ल्ड कप मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
IND vs AFG : वर्ल्ड कप मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.
टीमें -
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार.
अफगानिस्तान: गुलबदिन नाइब (कप्तान), आफताब आलम, हजरतुल्लाह जाजई, असगर अफगान, राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, दौलत जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हामिद हसन, हश्मतुल्ला शाहिदी, समीउल्लाह शिनवारी, रहमत शाह, नूर अली जादरान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर).