मोहम्मद शमी ने शनिवार को साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में आखिरी ओवर में हैट्रिक लगाकर मोहम्मद नबी की 52 रनों की बेहतरान पारी पर पानी फेर दिया और भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ 11 रनों से जीत दिला दी.
And with that thrilling win, New Zealand go atop the #CWC19 standings!#BackTheBlackCaps | #WIvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/evoqMUqVpW
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 22, 2019
शमी की ऐतिहासिक हैट्रिक
225 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी. नबी ने पहली गेंद पर चौका मार अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत के माथे पर शिकन ला दी, लेकिन शमी ने अगली गेंद खाली निकाली और ओवर की तीसरी गेंद पर नबी को लॉगऑन पर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करवाकर मैच भारत के पक्ष में कर दिया.
अगली दो गेंदों पर शमी ने अफताब आलम और मुजीब उर रहमान के विकेट लेकर अफगानिस्तान को 49.5 ओवरों में 213 रनों पर ढेर कर दिया और भारत को इस वर्ल्ड कप में चौथी जीत दिलाई. शमी इसी के साथ इस वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की भी पहली हैट्रिक है.
What a way to make a comeback, Mohammed Shami! #TeamIndia pic.twitter.com/v2VJeyStlP
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 22, 2019
खूब लड़े अफगानी लड़ाके
अफगानिस्तान ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रनों पर ही रोक दिया. बल्लेबाजी में भी अफगानिस्तान ने इस मैच में कभी भी हार नहीं मानी और छोटी-छोटी साझेदारियां कर हमेशा मैच में बनी रही. अफगानिस्तान के विकेटों के पतन की शुरुआत 20 के कुल स्कोर से हुई. शमी ने हजरतुल्लाह जाजई को 10 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.
कप्तान गुलबदिन नाइब (27) और रहमत शाह (36) ने दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी कर भारत की चिंताएं बढ़ानी चाहीं लेकिन पंड्या ने अफगानी कप्तान को 64 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
रहमत की कोशिश नाकाम
रहमत ने हश्मतुल्लाह शाहिदी (21) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के पास ले जाने की कोशिश की जिसे बुमराह ने नाकाम कर दिया. उन्होंने रहमत को युजवेंद्र चहल के हाथों 106 के कुल स्कोर पर कैच कराया. इसी स्कोर पर बुमराह ने शाहिदी को भी अपने ही गेंद पर कैच आउट कर अफगानिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया.
#GulbadinNaib on Jasprit Bumrah: "Credit goes to him, how he bowled in the last two, three overs was superb"#SpiritOfCricket #INDvAFG pic.twitter.com/aGxLCrL3yK
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 22, 2019
चहल ने असगर अफगान (8) को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई. उनका विकेट 130 के कुल स्कोर पर गिरा. यहां नबी क्रीज पर आ चुके थे. नबी ने नाजीबुल्लाह जादरान के साथ मिलकर एक और साझेदारी कर जीत हासिल करने का प्रयास किया. इस बार पंड्या ने जादरान को आउट कर अफगानी टीम के एक और साझेदारी को पनपने नहीं दिया.
चहल ने 190 के कुल स्कोर पर राशिद खान को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टम्पिंग कराई, लेकिन नबी अकेले एक छोर से रन बना रहे थे. उन्होंने अपनी टीम को जीत के काफी करीब ला दिया था.
12 गेंदें और जीत से 21 रन दूर अफगानिस्तान
दो ओवरों में अफगानिस्तान को 21 रन चाहिए थे. यहां बुमराह ने 49वां ओवर फेंका और सिर्फ पांच रन दिए. नबी के रहते अफगानिस्तान को उम्मीदें थे और आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका पड़ने से उन्हें और बल मिल गया था लेकिन शमी ने शानदार वापसी कर न सिर्फ अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया, बल्कि भारत को उलटफेर का शिकार होने से बचा लिया. नबी ने 55 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा एक छक्का मारा.
Mohammed Shami joins an elite club as he becomes the ninth player to take a hat-trick in men's World Cups! 👏#CWC19 | #TeamIndia pic.twitter.com/X3wWKCa90B
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 22, 2019
अफगानिस्तान ने ली भारत की परीक्षा
बल्लेबाजों से पहले अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भी भारत की कड़ी परीक्षा ली. भारत के सिर्फ दो बल्लेबाज- विराट कोहली (67) और केदार जाधव (52) ही अर्धशतक जमा पाए. पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर जब भारत का स्कोर सिर्फ सात रन था तभी मुजीब ने रोहित शर्मा (1) को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया.
कोहली और लोकेश राहुल ने अच्छी तरह टीम को संभाला और कुछ हद तक रनगति भी बढ़ाई, लेकिन राहुल, नबी की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की गलती कर बैठे और शॉर्ट थर्ड मैन पर जाजई ने उनका आसान सा कैच लपका. राहुल का विकेट 64 के कुल स्कोर पर गिरा. उन्होंने 53 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 30 रन बनाए.
कोहली का अर्धशतक
चौथे नंबर पर आए विजय शंकर के पास बड़ी पारी खेलने का बेहतरीन मौका था, लेकिन वह 41 गेंदों पर 29 रनों से आगे अपनी पारी को नहीं ले जा पाए. 122 के कुल स्कोर पर वह रहमत की गेंद पर पगबाधा आउट करार दे दिए गए. शंकर ने रिव्यू लिया जो असफल रहा. इस बीच कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां अर्धशतक जमा दिया था, लेकिन नबी की गेंद पर कट करने गए कोहली को रहमत ने लपक लिया. कोहली ने 63 गेंदों पर पांच चौके लगाए.
भारत का स्कोर 30.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 135 रन था. यहां भारत के लिए संकट की घड़ी थी, और अब उसका दारोमदार धोनी और जाधव पर था. दोनों ने मिलकर भारत के खाते में 57 रनों का इजाफा किया.
धोनी के सामने रनगति तेज करने का दवाब था. इसी दवाब में धोनी ने राशिद को निकल कर मारने के प्रयास किया और अपने वनडे करियर में दूसरी बार स्टम्पिंग आउट हुए. इससे पहले वो 20 मार्च 2011 को चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ देवेंद्र बिशू गेंद पर स्टम्प हुए थे. इत्तेफाक से धोनी दोनों बार अपने वनडे करियर में वर्ल्ड कप में ही स्टम्प हुए हैं. धोनी ने 52 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 28 रन ही बनाए.
धोनी के बाद पंड्या से तेजी से रन बनाने की उम्मीद थी जो जल्दी खत्म हो गई. पंड्या ने सिर्फ सात रन बनाए. शमी ने एक रन बनाया. शमी के बाद जाधव भी गुलबदिन की गेंद पर जादरान को कवर्स पर आसान सा कैच देकर पवेलियन लौट लिए. उन्होंने 68 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का मारा.
कुलदीप यादव और बुमराह 1-1 रन बनाकर आउट हुए. नाइब और नबी ने 2-2 विकेट लिए. मुजीब, आलम, राशिद, रहमत को एक-एक विकेट मिला.