scorecardresearch
 

Jasprit Bumrah, IND vs AUS: जस्सी भाई जैसा कोई नहीं... बुमराह बने टीम इंडिया के मोस्ट डिपेंडेबल, MCG में बनाए बूम-बूम रिकॉर्ड्स

बूम बूम बुमराह का शानदार प्रदर्शन जारी है. बुमराह इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे. बुमराह ने 13 टेस्ट मैचों में 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाए. बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के गस एटकिंसन रहे.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जस्सी भाई.. यानी जसप्रीत बुमराह छाए हैं. जहां इस दौरे पर भारत के दिग्गज बल्लेबाजों का फ्लॉप शॉ जारी है, वहीं बुमराह टीम इंडिया के लिए धूम मचा रहे हैं. अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भी बूम बूम बुमराह का जलवा देखने को मिला. बुमराह ने MCG टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 'पंजा' खोलते हुए 5 विकेट झटके. बुमराह ने पहली इनिंग्स में भी 4 विकेट चटकाए थे. बुमराह ने मैच में कुल 9 विकेट लिए.

Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी बार टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. 31 वर्षीय बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अनिल कुंबले ने भी चार बार ऐसी उपलब्धि हासिल की थी. कपिल देव इस मामले में टॉप पर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में पांच बार 5 विकेट लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक 5 विकेट (भारतीय)
5- कपिल देव    
4- जसप्रीत बुमराह    
4- अनिल कुंबले    
3- बिशन सिंह बेदी    
3- भगवत चंद्रशेखर

जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 3 टेस्ट मैचों में 14.66 की औसत से 24 विकेट लिए हैं. इस मैदान पर वो दो बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले केवल चौथे भारतीय गेंदबाज हैं. यही नहीं बुमराह इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मेहमान तेज गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ चुके हैं. सिडनी बार्न्स इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 35 विकेट लिए थे. हालांकि उन्होंने इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट साल 1912 में खेला था.

Advertisement

MCG में बुमराह की गेंदबाजी (टेस्ट)
6/33
3/53
4/56
2/54
4/99
5/57
कुल: 24 विकेट, औसत 14.66, स्ट्राइक-रेट 32.7, इकोनॉमी रेट 2.68

MCG में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मेहमान तेज गेंदबाज (टेस्ट)
35- सिडनी बार्न्स (इंग्लैंड)
27-बॉबी पील (इंग्लैंड)    
24- जसप्रीत बुमराह (भारत)    
22- बिली बेट्स (इंग्लैंड)    
22- एलेक्स बेडसर (इंग्लैंड)    

जसप्रीत बुमराह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में एक साल में चार बार पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं. उन्होंने इस साल केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लिए. अब बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में तीन बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

बूम बूम बुमराह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. बुमराह ने मोहम्मद शमी को पछाड़ दिया, जिन्होंने 200 टेस्ट विकेट लेने के लिए 9896 गेंदें फेंकी थीं. ओवरऑल जसप्रीत बुमराह इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट लेने के लिए 8484 गेंदें ली हैं. वकार यूनुस (पाकिस्तान), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) और कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) बुमराह से इस मामले में आगे हैं.

सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट (गेंदों के हिसाब से)
7725 वकार यूनुस
7848 डेल स्टेन
8153 कगिसो रबाडा
8484 जसप्रीत बुमराह

Advertisement

देखा जाए तो टेस्ट मैचों के लिहाज बुमराह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. रवींद्र जडेजा ने भी 44वें टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे. भारतीयों में केवल रविचंद्रन अश्विन ही बुमराह से तेज 200 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अश्विन ने 38वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी.

200 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह का एवरेज सबसे बेहतर है. इस मामले में बुमराह ने वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस की तिकड़ी को भी पीछे छोड़ दिया. बुमराह ने अब तक 44 टेस्ट मैचों में 19.42 की औसत से 203 विकेट लिए हैं.

टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ औसत (न्यूनतम 200 विकेट)
जसप्रीत बुमराह (भारत)- 203 विकेट, 19.42 औसत)
मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज)- 376 विकेट (20.94 औसत)
जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज)- 259 विकेट (20.97 औसत)
कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज)- 405 विकेट (20.99 औसत)
फ्रेड ट्रूमैन (इंग्लैंड)- 307 विकेट (21.57 औसत)
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)- 563 विकेट (21.64 औसत)

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में अब तक 8 पारियों में 12.83 की बेहतरीन औसत से 30 विकेट लिए हैं. वह तीन पारियों में पांच या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. जबकि दो बार उन्होंने पारी में चार विकेट लिए. बुमराह की इकोनॉमी रेट 2.72 और स्ट्राइक रेट 28.26 रहा.

Advertisement

बुमराह ने इस साल लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट

देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए. बुमराह ने इस साल 13 टेस्ट मैचों में 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाए. बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के गस एटकिंसन रहे. एटकिंसन ने साल 2024 में 11 मैच खेलकर 52 विकेट चटकाए. एक कैलेंडर ईयर में 50 या उससे से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बुमराह का औसत दूसरा सर्वश्रेष्ठ है.

2024 में टेस्ट क्रिकेट में बुमराह
13 मैच, 71 विकेट, औसत 14.92, स्ट्राइक-रेट 30.1, इकोनॉमी रेट 2.96

Live TV

Advertisement
Advertisement